PM मोदी के निर्वाचन को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा ये पूर्व जवान, वाराणसी से नहीं लड़ सका था चुनाव

पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने के इच्छुक बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। जानकारी के मुताबिक, ये अर्जी पीएम मोदी के निर्वाचन के खिलाफ दाखिल की गई है। इससे पहले तेज बहादुर ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट की तरफ से रद्द कर दी गई थी।

वाराणसी (Uttar Pradesh). पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने के इच्छुक बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। जानकारी के मुताबिक, ये अर्जी पीएम मोदी के निर्वाचन के खिलाफ दाखिल की गई है। इससे पहले तेज बहादुर ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट की तरफ से रद्द कर दी गई थी। 

इलाहाबाद हाईकोर्ट में रद्द हो चुकी है याचिका
हाईकोर्ट ने तेज बहादुर की याचिका को खारिज करते हुए कहा था, तेज बहादुर न तो वाराणसी के वोटर हैं और न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उम्मीदवार। इस आधार पर उनकी चुनाव संबंधी याचिका दाखिल करने का कोई औचित्य नहीं बनता। पूर्व जवान ने हाईकोर्ट से यही याचिका रद्द होने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

Latest Videos

कौन हैं तेज बहादुर 
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट से बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर ने पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव के लड़ने की इच्छा जताते हुए नामांकन पत्र दाखिल किया था। लेकिन गलत जानकारी देने के कारण उनका नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया था। बता दें, तेज बहादुर ने एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने सेना के अफसरों पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस