हिरासत में लिए गए पूर्व आईएएस कन्नन, CAA के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे थे AMU

Published : Jan 04, 2020, 01:47 PM ISTUpdated : Jan 04, 2020, 01:50 PM IST
हिरासत में लिए गए पूर्व आईएएस कन्नन, CAA के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे थे AMU

सार

नागरिकता कानून के खिलाफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में चल रहे प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे पूर्व आईएएस अफसर कन्नन गोपीनाथन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस अलीगढ़ पहुंचने से पहले ही पूर्व अफसर को हिरासत में ले लिया।

आगरा (Uttar Pradesh). नागरिकता कानून के खिलाफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में चल रहे प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे पूर्व आईएएस अफसर कन्नन गोपीनाथन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस अलीगढ़ पहुंचने से पहले ही पूर्व अफसर को हिरासत में ले लिया।

टोल प्लाजा के पास कार रुकवाकर हिरासत में लिए गए कन्नन
जानकारी के मुताबिक, कन्नन का एएमयू में एक कार्यक्रम प्रस्तावित था। पूर्व आईएएस के अलीगढ़ आने की सूचना पुलिस को पहले ही मिली गई थी। जिसके बाद शनिवार को ग्वालियर से उनकी कार का पीछा किया गया। यूपी के आगरा में सैंया टोल प्लाजा पर पुलिस ने उनकी कार रुकवाई और कानून व्यवस्था का हवाला देकर उन्हें हिरासत में ले लिया।

कौन हैं कन्नन
बता दें, कन्नन गोपीनाथन केरल कैडर के आईएएस अधिकारी थे। जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को निरस्त करने के फैसले के विरोध में कन्नन ने अपनी नौकरी से त्यागपत्र दे दिया। अब वह नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का मिशन रोजगार: बांदा में 193 बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी
लखपति दीदियों को करोड़पति बनाने की दिशा में योगी सरकार का बड़ा कदम