नोएडा: पूर्व आईपीएस अधिकारी के साथ हुई 8.17 लाख की ठगी, विदेशी महिला व उसके साथियों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

Published : Jun 24, 2022, 04:28 PM IST
नोएडा: पूर्व आईपीएस अधिकारी के साथ हुई 8.17 लाख की ठगी, विदेशी महिला व उसके साथियों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

सार

नोएडा पुलिस ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक पूर्व अधिकारी से आठ लाख 17 हजार रुपए ठगने के आरोप में एक विदेशी महिला एवं अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी आर पी सिंह ने नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर अपराध थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। 

नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तेजी से बढ़ रहे ठगी के मामलों के बीच जालसाजों ने यूपी के एक पूर्व आईपीएस अधिकारी को भी अपना शिकार बनाते हुए लाखों रुपए हड़प लिए। नोएडा पुलिस ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक पूर्व अधिकारी से आठ लाख 17 हजार रुपए ठगने के आरोप में एक विदेशी महिला एवं अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी आर पी सिंह ने नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर अपराध थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। 

यातायात निदेशालय में तैनाती के दौरान संपर्क में आई थी विदेशी महिला
पूर्व आईपीएस अधिकारी ने नोएडा के साइबर अपराध थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि एक विदेशी महिला ने उनसे लाखों रुपए ठग लिए हैं। उन्होंने अपने शिकायत पत्र में मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जब वह यातायात निदेशालय में तैनात थे, तब विदेशी विशेषज्ञों के एक दल के साथ उनकी बैठक हुई थी, जिसमें जैनेट नामक एक महिला भी शामिल थी। उन्होंने कहा कि जैनेट कुछ दिन पहले फेसबुक पर उनकी मित्र बनी और उसने मई में कहा कि वह लंदन से लखनऊ आने वाली है।

सीमा शुल्क के नाम पर ठग लिए 8.17 लाख रुपए
पूर्व आईपीएस ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन बाद मुंबई हवाई अड्डे का नाम लेकर किसी ने उन्हें फोन करके कहा कि जेनेट लंदन से डेढ़ करोड़ रुपए लाई है और उसने जैनेट एवं पैसे छुड़वाने के लिए सीमा शुल्क के रूप में उनसे 68 हजार रुपए ले लिए। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद अन्य मदों में कई बार में उनसे कुल 8.17 लाख रुपए लिए गए। बाद में ठगे जाने का एहसास होने पर उन्होंने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। साइबर अपराध थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि जैनेट एवं अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

लखीमपुर खीरी में ट्रक और रोडवेज बस की जोरदार भिड़ंत, मौके पर 4 की मौत व 5 गंभीर रूप से घायल

24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने सुलझाई दुष्कर्म की गुत्थी, मासूम बच्ची को देर रात अगवा कर ले गया था आरोपी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द