नोएडा: पूर्व आईपीएस अधिकारी के साथ हुई 8.17 लाख की ठगी, विदेशी महिला व उसके साथियों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

नोएडा पुलिस ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक पूर्व अधिकारी से आठ लाख 17 हजार रुपए ठगने के आरोप में एक विदेशी महिला एवं अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी आर पी सिंह ने नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर अपराध थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। 

Hemendra Tripathi | Published : Jun 24, 2022 10:58 AM IST

नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तेजी से बढ़ रहे ठगी के मामलों के बीच जालसाजों ने यूपी के एक पूर्व आईपीएस अधिकारी को भी अपना शिकार बनाते हुए लाखों रुपए हड़प लिए। नोएडा पुलिस ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक पूर्व अधिकारी से आठ लाख 17 हजार रुपए ठगने के आरोप में एक विदेशी महिला एवं अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी आर पी सिंह ने नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर अपराध थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। 

यातायात निदेशालय में तैनाती के दौरान संपर्क में आई थी विदेशी महिला
पूर्व आईपीएस अधिकारी ने नोएडा के साइबर अपराध थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि एक विदेशी महिला ने उनसे लाखों रुपए ठग लिए हैं। उन्होंने अपने शिकायत पत्र में मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जब वह यातायात निदेशालय में तैनात थे, तब विदेशी विशेषज्ञों के एक दल के साथ उनकी बैठक हुई थी, जिसमें जैनेट नामक एक महिला भी शामिल थी। उन्होंने कहा कि जैनेट कुछ दिन पहले फेसबुक पर उनकी मित्र बनी और उसने मई में कहा कि वह लंदन से लखनऊ आने वाली है।

Latest Videos

सीमा शुल्क के नाम पर ठग लिए 8.17 लाख रुपए
पूर्व आईपीएस ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन बाद मुंबई हवाई अड्डे का नाम लेकर किसी ने उन्हें फोन करके कहा कि जेनेट लंदन से डेढ़ करोड़ रुपए लाई है और उसने जैनेट एवं पैसे छुड़वाने के लिए सीमा शुल्क के रूप में उनसे 68 हजार रुपए ले लिए। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद अन्य मदों में कई बार में उनसे कुल 8.17 लाख रुपए लिए गए। बाद में ठगे जाने का एहसास होने पर उन्होंने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। साइबर अपराध थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि जैनेट एवं अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

लखीमपुर खीरी में ट्रक और रोडवेज बस की जोरदार भिड़ंत, मौके पर 4 की मौत व 5 गंभीर रूप से घायल

24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने सुलझाई दुष्कर्म की गुत्थी, मासूम बच्ची को देर रात अगवा कर ले गया था आरोपी

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024