
शाहजहांपुर( UTTAR PRADESH ). स्वामी चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली लगाने वाली छात्रा की गिरफ्तारी के बाद से विपक्षी पार्टियां उसके समर्थन में उतर आई हैं। इस मामले में धीरे-धीरे राजनीति तेज होती जा रही है। गुरुवार को कम्युनिस्ट नेता व पूर्व सांसद वृंदा करात शाहजहांपुर पहुंची। उन्होंने छात्रा के परिजनों के साथ जेल में बंद छात्रा से मुलाकात की। उनके साथ पूर्व सांसद सुभाषनी अली ने भी पीड़िता छात्रा से मुलाकत की ।
गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानन्द पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लॉ की छात्रा को पुलिस ने स्वामी से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसका दोस्तों के साथ रंगदारी मांगने के प्रकरण में बात करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद मामले की जाँच कर रही एसआईटी ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
पूर्व सांसद वृंदा करात पहुंची मिलने
पूर्व सांसद और कम्युनिस्ट नेता वृंदा करात गुरुवार की सुबह चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा के परिवार के साथ जेल पहुंची । उन्होंने जेल में छात्रा से मुलाकात कर घटना के संदर्भ में जानकारी लेने के साथ ही उसका हाल-चाल पूंछा। इससे पहले वह शहर के एक होटल में रुकी थीं, जहां से सुबह 10:00 बजे वह जेल के लिए निकलीं। वहां पहुंचकर उन्होंने छात्रा के परिजनों के साथ उससे जेल के अंदर जाकर मुलाकात की।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।