राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा में लगाए गए चार लंगूर बंदर, जानिए क्या है वजह?

राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद की सुरक्षा में कोई चूक न रह जाए, इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। राष्ट्रपति की सुरक्षा 1350 सुरक्षा कर्मियों के हवाले की गई है, तो वहीं चार लंगूर बंदर भी राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। 

निर्मल राजपूत
मथुरा:
देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath kovind) दूसरी बार वृंदावन (Vrindavan) दौरे पर आ रहे हैं। जिले में उनके आगमन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है और राष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई चूक न रह जाए, इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। राष्ट्रपति की सुरक्षा 1350 सुरक्षा कर्मियों के हवाले की गई है, तो वहीं चार लंगूर बंदर भी राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। 

सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे राष्ट्रपति कोविंद
सोमवार को भारत के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक दिवसीय दौरे पर वृंदावन आएंगे। उनके दौरे को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। उनकी सुरक्षा में कोई चूक ना रह जाए इसके लिए आगरा जोन से भारी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया है। बता दें कि सोमवार को सुबह 9:30 बजे वायु सेना के विमान से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वृंदावन में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। राष्ट्रपति का अभिवादन करने के लिए प्रदेश की राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।

Latest Videos

सुरक्षाकर्मियों के साथ लंगूर करेंगे राष्ट्रपति के चश्में की सुरक्षा
वृंदावन दौरे पर पहुंचकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भगवान बांके बिहारी मंदिर जाने के लिए जैसे ही राष्ट्रपति सरकारी कार्यालय से रवाना होंगे तो उनकी सुरक्षा में तैनात चार सुरक्षाकर्मी उनके आसपास रहकर बंदरों से उनके चश्मे की सुरक्षा करेंगे। भगवान बांके बिहारी मंदिर के मैंनेजर मुनीष शर्मा ने बताया कि सभी तैयारियां राष्ट्रपति के आगमन की पूरी कर ली गई हैं। मंदिर को फूलों से सजाया गया है, तो वहीं चार लंगूर बंदरों की तैनाती मंदिर पर की गई है। उन्होंने बताया कि यहां बंदरों का आतंक अधिक है और कहीं राष्ट्रपति जी का चश्मा बंदर ना ले जाएं, इसलिए चार लंगूर बंदर बांके बिहारी मंदिर पर तैनात किए गए हैं। 

वृंदावन की सड़कों पर रहता है बंदरों का आतंक
बता दें कि भगवान बांके बिहारी मंदिर को जाने वाली सभी रास्तों पर बंदरों का भारी आतंक रहता है। यहां से चश्मा पहन कर गुजरने वाले श्रद्धालुओं के चश्मे पलक झपकते ही बंदर लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं। यहां चश्मे बंदर तब वापस देते हैं जब उन्हें फ्रूटी न दी जाए। रोटी लेने के बाद बंद कर स्वयं चश्मे को नीचे फेंक देते हैं। राष्ट्रपति जिस गोल्फ गाड़ी से भगवान बांके बिहारी मंदिर के लिए निकलेंगे उस रास्ते पर राष्ट्रपति से आगे बंदरों की तैनाती रहेगी।

काशी के एक दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, खास अंदाज में स्वागत...
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग