
संतकबीरनगर (Uttar Pradesh). यूपी के संतकबीरनगर में शनिवार सुबह घाघरा नदी में एक नाव पलट गई। जानकारी के मुताबिक, नाव पर 18 लोग सवार थे। गोताखोरों ने तुरंत नदी में छलांग लगा 14 लोगों को सुरक्षित बचा लिया। 4 लोग अभी भी लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है। माना जा रहा है कि चारों तेज बहाव में बह गए।
फसल काटने जा रहे थे लोग
एसपी ने बताया, धनघटा थाना क्षेत्र के चपरा पूर्वी गांव के पास स्थित घाघरा नदी मे एक नाव पलटने से 4 लोग लापता हैं। गोताखोरों की मदद से तलाश अभियान जारी है। सभी लोग नदी के दूसरी तरफ रामपुर बाग में फसल काटने जा रहे थे। बचाए गए एक शख्स की हालत गंभीर है, उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीएम और एसपी को घटनास्थल पर पहुंचने और एसडीआरएफ की मदद से हर संभव सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।