बिना सूचना दबिश पुलिस को पड़ी भारी, कुशीनगर में थाना प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

कुशीनगर खे खड्डा थाना प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बिना सूचना दबिश देने को लेकर इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 

कुशीनगर: पुलिस अधीक्षक ने खड्डा थाना प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मियों को देर रात निलंबित कर दिया। पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रार्थनापत्रों के निस्तारण के साथ ही गैर जनपद में गैर कानूनी रूप से दबिश देने का मामला सामने आया था। इसके बाद ही यह कार्रवाई सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खड्डा थाने इलाके में दर्ज मुकदमे की छानबीन के लिए घुघुली (महराजगंज) पहुंची पुलिस से आरोपी और उसके पक्ष के लोगों में भिड़ंत हो गई। इसके बाद पुलिस वापस आ गई। इस मामले में आरोपी ने घुघली थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं इस प्रकरण को लेकर घुघली पुलिस का कहना है कि मामले में छानबीन जारी है। एक कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। 

पुलिस टीम के पहुंचने पर जताया गया था विरोध 
घुघली थानाक्षेत्र में बिना कानूनी प्रक्रिया को पूरा किए दबिश देना चार पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। इसके बाद खड्डा पुलिस को न सिर्फ बैरंग वापस आना पड़ा बल्कि एसपी ने चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी कर दिया। ज्ञात हो कि खड्डा कस्बे के सिकंदर अली ने महाराजगंज जनपद के घुघुली निवासी राम इकबाल के खिलाफ 3 लाख 17 हजार रुपए हड़पने का मुकदमा दर्ज करवाया था। इस मामले की विवेचना कर रहे दारोगा के नेतृत्व में पुलिस की टीम घुघुली पहुंची थी। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम जब दबिश देने गई तो वहां नोकझोंक शुरू हो गई। इस बीच आरोपी और उसके पक्ष के लोग भी वहां पर जुट गए। उनके द्वारा इस कार्रवाई का विरोध जताया गया। 

Latest Videos

एसपी ने कहा लगातार मिल रही थी शिकायतें 
विवाद के बीच खड्डा पुलिस टीम को वहां से बैरंग वापस आना पड़ा। इस बीच सिकंदर अली की गाड़ी भी वहीं पर छूट गई। मामले में खड्डा पुलिस कोई कार्रवाई कर पाती उससे पहले ही आरोपी घुघुली थाने पहुंच गया। उसने पुलिस को तहरीर दी जिसके बाद गहमा-गहमी मच गई। इस बीच मामला संज्ञान में आने पर एसपी धवन जायसवाल ने चारों पुलिकर्मियों पर कार्रवाई की। एसपी ने बताया कि खड्डा एसओ प्रमोद कुमार सिंह, उप निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, कांस्टेबल राहुल पांडेय और बृजेश कुमार यादव के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं। इसी बीच थाने पर आए प्रार्थनापत्रों की जांच में लापरवाही सामने आने पर यह कार्रवाई की गई। 

'एक हफ्ते से नहीं हुई बातचीत, सभी लोग शेयर कर देना वीडियो' कहकर युवक ने FB लाइव पर ग्राइंडर मशीन से काटा गला

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार