यूपी में कोरोना से चौथी मौत, मरीजों की संख्या पहुंची 349

Published : Apr 08, 2020, 05:08 PM IST
यूपी में कोरोना से चौथी मौत, मरीजों की संख्या पहुंची 349

सार

कमला नगर क्षेत्र के चांदी कारोबारी की 76 वर्ष की पत्नी की तबीयत बिगडने पर निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां से छह अप्रैल को कोरोना की जांच के लिए सैंपल भेजे गए। इसमें कोरोना की पुष्टि होने के बाद कोरोना वायरस संक्रमित महिला को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। सुबह उनकी मौत हो गई। 

लखनऊ (Uttar Pradesh)। यूपी में कोरोना वायरस के कहर से आज चौथी मौत हो गई। आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती 76 वर्ष की महिला की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। उसे एक दिन पहले ही भर्ती किया गया था। चिकित्सकों के मुताबिक किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनकी हालत भी बेहद गंभीर थी। जिसके कारण वह जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण से संघर्ष नहीं कर सकीं। बता दें कि इससे पहले बस्ती, मेरठ तथा वाराणसी में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक-एक ने दम तोड़ा था। वहीं, प्रदेश में अभी भी 349 कोरोना पॉजिटिव का विभिन्न जिलों में इलाज चल रहा है। सूबे में 75 में से 37 जिले कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में है। 

चांदी कारोबारी की थी पत्नी
कमला नगर क्षेत्र के चांदी कारोबारी की 76 वर्ष की पत्नी की तबीयत बिगडने पर निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां से छह अप्रैल को कोरोना की जांच के लिए सैंपल भेजे गए। इसमें कोरोना की पुष्टि होने के बाद कोरोना वायरस संक्रमित महिला को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। सुबह उनकी मौत हो गई। 

5 मार्च को नीदरलैंड से लौटा था पौत्र
कमलानगर की रहने वाली 76 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित का पौत्र 15 मार्च को नीदरलैंड से लौटा था। जिसके बाद वह 14 दिनों तक होम क्वारैंटाइन रहा। स्क्रीनिंग हुई तो उसमें संक्रमण नहीं मिला। बुजुर्ग महिला को अस्थमा भी था। इसलिए खांसी की शिकायत बढ़ गई तो 5 दिन तक तरुण सिंघल हॉस्पिटल में इलाज चला। लेकिन राहत न मिलने के कारण कोरोना का टेस्ट कराया गया तो रोग की पुष्टि हुई। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पंकज चौधरी के जरिए शक्ति संतुलन का क्या है प्लान? गोरखपुर फैक्टर ही सबका ध्यान!
बच्चों की जान बेचकर खड़े किए महल! नकली कफ सिरप माफिया की करोड़ों की दुनिया