मुस्लिम धर्मगुरु ने सीएम योगी को लिखा पत्र, कहा- मांस के व्यापार पर लगी रोक हटाई जाए

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली ने सीएम योगी से अपील करते हुए मांस के व्यापार पर लगी रोक हटाने की मांग की है

लखनऊ(Uttar Pradesh). वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी दुकाने बंद हैं। कुछ स्थानों पर दुकानों को खोलने की छूट दी गई है। इसी बीच शनिवार को इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली ने सीएम योगी से अपील करते हुए मांस के व्यापार पर लगी रोक हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि राज्य में मांस को खरीदने और बेचने को लेकर लगाई गई पाबंदी को हटाया जाए। 

मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली ने पत्र के माध्यम से कहा है कि मांस के कारोबार से आर्थिक फायदा भी होगा। इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया है कि मांस के कारोबार से रोज कमाने और खाने वाली बड़ी आबादी जुड़ी हुई है। मांस के व्यापार पर लगी रोक की वजह से तमाम व्यापारी बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा है कि जहां हमारा देश भारत गोश्त निर्यात करने वाला सबसे बड़ा देश है। वहीं एक बड़ी आबादी इस कारोबार से जुड़ी है कि जो रोज कमाती खाती है। यह लोग गोश्त के व्यापार पर पाबंदी लग जाने से दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर से मांग की है कि गोश्त का कारोबार शुरू करने की इजाजत दें।

Latest Videos

मांस व्यापारियों से की ये अपील 
मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली ने गोश्त व्यापारियों से अपील की कि वह अपने कारोबार में साफ- सफाई के उच्च पैमाने का ख्याल रखें । उन्होंने कहा है कि गोश्त व्यापारी ये सुनिश्चित करें कि वह सरकार के तय किये कानून-कायदे का अच्छी तरह ख्याल रखें और इस माह-ए-मुबारक का एहतिराम भी पूरी तरह से करें।

शायर मुनव्वर राणा भी कर चुके हैं मांग 
गौरतलब है कि योगी सरकार ने राज्य में मांस की बिक्री पर फिलहाल रोक लगा रखी है। कुछ दिन पहले ही मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने भी मांस का कारोबार फिर से शुरू कराने की अपील की थी। मुनव्वर राणा ने इसे लेकर एक ट्वीट किया था. उन्होंने सरकार द्वारा लॉकडाउन में शराब की दुकानों पर पाबंदी हटाने के बाद अपने ट्वीट में लिखा था, "योगी जी शराब पीने वालों को शराब पिलवाइए लेकिन हम लोगों को भी गोश्त खाने दीजिए।"
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts