आज से मां विंध्यवासिनी धाम के गर्भगृह में इंट्री पर रोक, नवरात्र में होगी यह व्यवस्था

शासन और प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर काफी अलर्ट है। सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज, शिक्षण संस्थान बंद करते हुए दो अप्रैल तक सभी परीक्षाएं (सीबीएसई और आइसीएसई छोड़कर) भी स्थगित कर दी हैं। इस अवधि में जनता दर्शन, समाधान दिवस, तहसील दिवस और धरना-प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी गई है।  इसी कड़ी में आज दोपहर जिला प्रशासन और पंडा समाज की सामूहिक बैठक हुई, जिसमें यह तय किया गया कि मां विंध्यवासिनी दरबार के गर्भ गृह में कोई भी श्रद्धालु प्रवेश नहीं कर सकेगा। 
 

मीरजापुर (Uttar Pradesh) । विंध्‍याचल स्थित मां विंध्यवासिनी दरबार के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर आज से रोक लगा दी गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया है। अब आम दर्शनार्थी गर्भगृह में दर्शन पूजन के साथ ही मां विंध्‍यवासिनी का चरण स्पर्श नहीं कर सकेंगे। बता दें कि लखनऊ में एक डॉक्टर और नोएडा में एक युवक कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इस मरीजों के मिलने के साथ ही यूपी में कुल 17 मरीजों में कोरोना वायरस पाया जा चुका है। इसमें से आगरा के तीन मरीज ठीक हो चुके हैं और अब कोरोना वायरस से संक्रमित 14 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।

झांकी दर्शन करेंगे भक्त
आज से भक्तों को झांकी दर्शन ही करना होगा। इसके लिए कोई रोक नहीं लगाई गई है। दूसरी ओर कोरोना अलर्ट की वजह से दूर दराज से आने वाले पर्यटकों की संख्‍या में भी काफी कमी नहीं है।

Latest Videos

प्रशासन के साथ हुई पंडा समाज की मीटिंग
शासन और प्रशासन भी कोरोना वायरस को लेकर काफी अलर्ट है। इसी कड़ी में आज दोपहर जिला प्रशासन और पंडा समाज की सामूहिक बैठक हुई, जिसमें यह तय किया गया कि गर्भगृह में कोई भी श्रद्धालु प्रवेश नहीं कर सकेगा।


कोरोना से सतर्क योगी सरकार
कोरोना को लेकर योगी सरकार गंभीर है। जनता को भीड़भाड़ से बचने की सलाह देते हुए तय किया है कि इन हालात में गरीब-मजदूरों को भरण-पोषण का खर्च सरकार ही उपलब्ध कराएगी। साथ ही सरकारी कर्मियों को भी सरकार वर्क फ्रॉम होम (घर से काम) की सुविधा देने जा रही है। मुख्य सचिव को इसकी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। 

2 अप्रैल तक बंद किए गए शिक्षण संस्थान
सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज, शिक्षण संस्थान बंद करते हुए दो अप्रैल तक सभी परीक्षाएं (सीबीएसई और आइसीएसई छोड़कर) भी स्थगित कर दी हैं। इस अवधि में जनता दर्शन, समाधान दिवस, तहसील दिवस और धरना-प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी गई है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर