G-20: 72 घंटे तक आगरा की सड़कों पर नहीं दिखेंगे भिखारी और बेसहारा पशु, जानिए क्यों हो रही ऐसी तैयारी

आगरा में 72 घंटे तक सड़कों पर बेसहारा पशु और भिखारी नजर नहीं आएंगे। दरअसल जी-20 देशों के सदस्यों के आगमन को लेकर यह तैयारी की जा रही है। इस बीच कमिश्नरी चौराहे पर झांकी भी लगाई जाएगी। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2022 5:32 AM IST

आगरा: जी-20 देशों के सदस्यों के आगमन को देखते हुए आगरा जिला प्रशासन बड़ा कदम उठाने जा रहा है। इसको लेकर 72 घंटे तक आगरा भिखारी मुक्त रहेगा। एमजी रोड, फतेहाबाद रोड समेत अन्य जगहों पर सड़कों पर बेसहारा पशु भी नजर नहीं आएंगे। इस बीच कमिश्नरी चौराहे पर जी-20 की एक झांकी भी लगेगी। तमाम देशों के सदस्य 9 और 10 फरवरी को शहर में ही रहेंगे। 

तमाम सड़कों से हटाए जाएंगे 1500 से अधिक भिखारी 
आपको बता दें कि एमजी रोड, फतेहाबाद रोड समेत अन्य जगहों पर तकरीबन 1500 से अधिक भिखारी हैं। यह चौराहों पर भीख मांगकर ही गुजर बसर करते हैं। कई बार पर्यटकों द्वारा गाड़ी रुकवाकर इन भिखारियों की फोटो भी खींची जाती है। जिस दौरान जी-20 देशों के 9 सदस्य आगरा में रहेंगे उस समय यह भिखारी शहर से हटा दिए जाएंगे। 8 फरवरी से 72 घंटे तक इन भिखारियों को सड़क से हटा दिया जाएगा। महिला भिखारी और बच्चों को रैन बसेरों में रखा जाएगा। प्रमुख मार्गों के किनारे पड़ने वाली झुग्गियों को भी हटवा दिया जाएगा। इस समयावधि में बेसहारा पशुओं को भी प्रमुख मार्गों से हटा दिया जाएगा। 

Latest Videos

इस रूट से जाकर जी-20 देशों के सदस्य करेंगे भ्रमण
जी-20 देशों के सदस्य वायुयाम से खेरिया एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां से वह ताज कन्वेंशन जाएंगे और ताज पूर्वी गेट से ताजमहल का भ्रमण करते हुए आगरा किला जाएंगे। किला देखने के बाद वह फतेहाबाद रोड से हुए एमजी रोड पहुंचेंगे। यहां से भगवान टॉकीज चौहारा से नेशनल हाईवे-19 होते हुए सिकंदरा स्मारक पर पहुंचेंगे। स्मारक भ्रमण कर इसी रूट से वह वापस भी जाएंगे। माना जा रहा है कि कुछ सदस्य फतेहपुर सीकरी स्मारक को देखने के लिए भी जा सकते हैं। इस तमाम कार्यक्रम के मद्देनजर ही रूट प्लान किया है और इन रास्तों से भिखारी और आवारा पशुओं को हटा दिया गया है। 

कोरोना के खतरे को लेकर अलर्ट, ताज आने वाले विदेशी पर्यटकों को नई व्यवस्था का करना होगा पालन

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee