नोएडा: ट्विटर वाले 'जनता दरबार' से दलाली का खेल, तरीका ऐसा कि पुलिस भी हुई हैरान

नोएडा के जेवर के थाना प्रभारी अंजनि कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोपालगढ़ गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने बीते 10 दिन पहले सोशल मीडिया के जरिए ब्लैकमेल करने और धन उगाही करने का एक मामला दर्ज करवाया था। पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि कुछ लोग उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लैकमेल करके रकम मांग रहे हैं।

Hemendra Tripathi | Published : Jun 18, 2022 1:38 PM IST

नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के बीच नोएडा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया, जहां जालसाजों की एक टीम ने मिलकर सोशल मीडिया का उपयोग करके बड़ी ही चालाकी के साथ लोगों से ठगी करने की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं, इस पूरे खेल में ठगों की ओर से पुलिस टीम को भी मोहरा बनाया गया। यूपी के नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो ट्वीट के माध्यम से पुलिस पर दबाव बनाकर मामला दर्ज करवाता है और प्राथमिकी में दर्ज आरोपियों से समझौता करवाने के नाम पर मोटी रकम वसूलता है।

10 दिन पहले पुलिस के सामने आया था मामला
नोएडा के जेवर के थाना प्रभारी अंजनि कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोपालगढ़ गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने बीते 10 दिन पहले सोशल मीडिया के जरिए ब्लैकमेल करने और धन उगाही करने का एक मामला दर्ज करवाया था। पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि कुछ लोग उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लैकमेल करके रकम मांग रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच करने पर इस मामले में जेवर में ग्राम सबौता निवासी महिपाल तथा जौनपुर जिला के निवासी प्रकाश पांडे का नाम सामने आया। ये दोनों मिलकर सोशल मीडिया पर धन उगाही का खेल खेलते थे। 

Latest Videos

ठगी का खेल जानकर पुलिस भी हुई हैरान
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि जेवर में ग्राम सबौता निवासी महिपाल तथा जौनपुर जिला के निवासी प्रकाश पांडे मिलकर जनता दरबार के नाम से एक ट्विटर हैंडल चलाते हैं। ये लोग संपर्क में आए लोगों की अर्जी को सोशल मीडिया पर ट्वीट करके पुलिस पर दबाव डाल कर मामला दर्ज करवाते हैं और फिर जिसके खिलाफ मामला दर्ज होता है, उससे संपर्क कर समझौता कराने के नाम पर मोटी रकम की मांग करते हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि उन्होंने ट्विटर के माध्यम से कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है और अब तक लाखों रुपए की उगाही की है। उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश करेगी।


आगरा: एसटीएफ को ठग के पास से मिले करोड़ों रुपए के जेवरात, हीरे का हार दिखाकर अमीर महिलाओं से करता था धोखाधड़ी
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh