दो दिनों तक दिल्ली जा रही युवती से गाजियाबाद में हुआ गैंगरेप, गुप्तांगों में रॉड डालकर बोरी में भरकर फेंका

Published : Oct 19, 2022, 11:06 AM IST
दो दिनों तक दिल्ली जा रही युवती से गाजियाबाद में हुआ गैंगरेप, गुप्तांगों में रॉड डालकर बोरी में भरकर फेंका

सार

गाजियाबाद से दिल्ला वापस जा रही युवती से पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। इतना ही नहीं पांचों ने दो दिन तक वारदात को अंजाम दिया और पीड़िता के गुप्तांगों में रॉड घुसाई। उसके बाद सड़क किनारे बोरी में डालकर फेंक दिया। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिल्ली की लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है। ऐसा बताया जा रहा है कि युवती बर्थडे पार्टी से गाजियाबाद से रात में वापस आ रही थी। इसी दौरान उसे जबरन पांच युवकों ने किडनैप कर लिया। इतना ही नहीं पांचों ने दो दिन तक सामूहिक दुष्कर्म किया और उसके प्राइवेट पार्ट्स में रॉड भी घुसाई। हवस को बुझाने के बाद युवती को बोरी में डालकर सड़क किनारे फेंक दिया। इतना ही नहीं सड़क किनारे बोरी में मिली तब भी युवती के गुप्तांगों में रॉड थी। उसकी हालत बेहद गंभीर है।

स्वाति मालिवाल ने गाजियाबाद पुलिस को दिया नोटिस
वहीं दिल्ली महिला आयोग (DCW) की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने बुधवार सुबह ट्वीट करके कहा, "दिल्ली की लड़की गाजियाबाद से रात में वापस आ रही थी, जब उसे जबरन गाड़ी में उठा ले गए। 5 लोगों ने 2 दिनों तक बलात्कार किया। उसके गुप्तांगों में रॉड घुसा दी। सड़क किनारे बोरी में मिली, तब भी रॉड उसके अंदर थी। अस्पताल में जिंदगी के लिए लड़ रही है।" SSP गाजियाबाद को नोटिस इशू किया है।

नंदनगरी दिल्ली की रहने वाली है युवती
गैंगरेप को लेकर गाजियाबाद के एसपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि 18 अक्टूबर की सुबह साढ़े तीन बेज थाना नंदग्राम पुलिस को यूपी-112 के माध्यम से सूचना मिली की आश्रम रोड के पास एक महिला पड़ी हुई है। पुलिस तुरंत वहां पहुंची और महिला को अस्पताल लेकर गए। उन्होंने आगे बताया कि पूछताछ में युवती ने बताया कि ये नंदनगरी दिल्ली की रहने वाली हैं और एक दिन पहले अपने भाई के यहां जन्मदिन मनाने के लिए नंदग्राम क्षेत्र की बॉम्बे कॉलोनी में आई थी। एसपी आगे कहते है कि जब इनको रास्ते में उनके भाई ने छोड़ा तो वहां से इनको कुछ लोग ले गए, जो इनसे पूर्व में ही परिचित हैं।

पुलिस ने चार लोगों को लिया हिरासत में
एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने यह भी बताया कि पीड़िता का कहना है कि दो लोग थे, उसके बाद बताया कि घटना में पांच लोग हैं। युवती ने दुष्कर्म की बात भी बताई है। आगे कहते है कि पुलिस ने युवती के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पक्ष के साथ पीड़ित पक्ष का प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा है। इसको लेकर अदालत में केस भी चल रहा है। युवती के साथ हुए दुष्कर्म में जो भी आवश्यक वैधानिक कार्रवाई है, वो की जा रही है। 

पुलिस को देख बाइक छोड़कर भागने लगा महिला टीचर से गैंगरेप का आरोपी इमरान, मुठभेड़ के बाद ऐसे किया गया गिरफ्तार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!