सपा के जिला महासचिव समेत 5 पर हुई गैंगस्टर की कार्रवाई, सीएम आवास पहुंचकर महिला ने किया था आत्मदाह का प्रयास

Published : Jun 16, 2022, 10:48 AM IST
सपा के जिला महासचिव समेत 5 पर हुई गैंगस्टर की कार्रवाई, सीएम आवास पहुंचकर महिला ने किया था आत्मदाह का प्रयास

सार

यूपी के उन्नाव जिले की गंगाघाट कोतवाली इलाके में दलित महिला की जमीन हड़पने के आरोप में समाजवादी पार्टी जिला महासचिव समेत पांच पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई है। महिला ने बीस दिन पहले सीएम आवास पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया था।

उन्नाव: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिले उन्नाव में दलित महिला की जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। यह कोई पहला मामला नहीं है, जहां राजनीति से जुड़े लोग दलित या किसी अन्य वर्ग की जमीन हड़पते हो। पार्टी में नेता होने के नाते किसी भी मोड़ पर दबंगई दिखाने से पीछे नहीं हटते है। इसी क्रम में उन्नाव में दलित महिला से जमीन हड़पने मामले में सपा जिला महासचिव समेत चार आरोपी को गंगा घाट पुलिस जेल भेज चुकी है। भेजे गए आरोपियों की मुकदमों के आधार पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने आरोपियों की आपराधिक इतिहास को देखते हुए सभी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

सीएम आवास पहुंचकर किया था आत्मदाह का प्रयास
जानकारी के अनुसार मनोहरपुर निवासनी मूर्ति देवी की गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर रोड पर जमीन है। मूर्ति देवी ने पिछले 22 महीने में लगातार उन्नाव जिला प्रशासन से अपनी जमीन पर हुए कब्जे को मुक्त कराने के लिए गुहार लगाती रही। लेकिन किसी भी अधिकारी ने सुनवाई नहीं की। थक हार कर मूर्ति देवी बीते बीस दिन पहले लखनऊ के मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया था। आत्मदाह की सूचना मिलते ही उन्नाव के जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था। 

उन्नाव समेत अन्य जिलों में भी दर्ज हैं मुकदमे
आनन-फानन उसी रात गंगा घाट के रहने वाले जिला महासचिव सुरेश पाल समेत चार नामजद लोगों पर एफ आईआर दर्ज हुई थी। दूसरे दिन तीन आरोपियों को गंगा घाट पुलिस ने जेल भेज दिया था। पुलिस ने जांच पड़ताल में पाया कि सुरेश पाल पर उन्नाव समेत अन्य जिलों में करीब 16 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें कई मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं, तो कई में फाइनल रिपोर्ट भी लगी है। जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक ने आपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चला रखा है। जिला प्रशासन के निर्देश पर गंगाघाट पुलिस ने सपा जिला महा सचिव सुरेश पाल, धीरज रावत, जितेंद्र, बाबूलाल और पप्पू पर गैंगेस्टर की कार्यवाही की है।

उन्नाव: अग्निशमन विभाग की ओर से आयोजित ट्रेनिंग के बाद वितरित किए गए प्रमाणपत्र

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द