उन्नाव: अग्निशमन विभाग की ओर से आयोजित ट्रेनिंग के बाद वितरित किए गए प्रमाणपत्र

उन्नाव जनपद में अग्निशमन विभाग की ओर से प्रमाणपत्र वितरित किया गया। इस दौरान सभी 16 ब्लॉक के 100-100 लोगों को ट्रेनिंग दी गई। इन सभी लोगों को आग बुझाने के साथ ही चोट लगने पर फर्स्ट एड का भी प्रशिक्षण दिया गया। 
 

Share this Video

उन्नाव में अग्निशमन विभाग की ओर से प्रमाणपत्र वितरण किया गया। यहां अग्नि सचेतक की ट्रेनिंग करने वाले लोगों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। यहां सभी 16 ब्लॉक से 100-100 लोगों को ट्रेनिंग दी गई थी। इन सभी लोगों को आग लगने पर बचने और आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया था। इसी के साथ उन्हें चोट लगने पर गोल्डन आवर में फर्स्ट ऐड देने का भी प्रशिक्षण दिया गया।

आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएफओ रमेश तिवारी और एफएसओ शिव दरस प्रसाद ने सभी को प्रमाणपत्र वितरित किए। बताया गया कि दूर दराज के इलाकों में लगने वाली आग को बुझाने में यह अग्नि सचेतक काफी ज्यादा मददगार साबित होंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन उन्नाव के अरोरा रिसोर्ट में किया गया था। इस दौरान सभी अग्नि सचेतकों को प्रमाणपत्रों का वितरण किए जाने के साथ ही उन्हें जागरुक भी किया गया। 

Related Video