सपा के जिला महासचिव समेत 5 पर हुई गैंगस्टर की कार्रवाई, सीएम आवास पहुंचकर महिला ने किया था आत्मदाह का प्रयास

यूपी के उन्नाव जिले की गंगाघाट कोतवाली इलाके में दलित महिला की जमीन हड़पने के आरोप में समाजवादी पार्टी जिला महासचिव समेत पांच पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई है। महिला ने बीस दिन पहले सीएम आवास पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया था।

उन्नाव: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिले उन्नाव में दलित महिला की जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। यह कोई पहला मामला नहीं है, जहां राजनीति से जुड़े लोग दलित या किसी अन्य वर्ग की जमीन हड़पते हो। पार्टी में नेता होने के नाते किसी भी मोड़ पर दबंगई दिखाने से पीछे नहीं हटते है। इसी क्रम में उन्नाव में दलित महिला से जमीन हड़पने मामले में सपा जिला महासचिव समेत चार आरोपी को गंगा घाट पुलिस जेल भेज चुकी है। भेजे गए आरोपियों की मुकदमों के आधार पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने आरोपियों की आपराधिक इतिहास को देखते हुए सभी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

सीएम आवास पहुंचकर किया था आत्मदाह का प्रयास
जानकारी के अनुसार मनोहरपुर निवासनी मूर्ति देवी की गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर रोड पर जमीन है। मूर्ति देवी ने पिछले 22 महीने में लगातार उन्नाव जिला प्रशासन से अपनी जमीन पर हुए कब्जे को मुक्त कराने के लिए गुहार लगाती रही। लेकिन किसी भी अधिकारी ने सुनवाई नहीं की। थक हार कर मूर्ति देवी बीते बीस दिन पहले लखनऊ के मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया था। आत्मदाह की सूचना मिलते ही उन्नाव के जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था। 

Latest Videos

उन्नाव समेत अन्य जिलों में भी दर्ज हैं मुकदमे
आनन-फानन उसी रात गंगा घाट के रहने वाले जिला महासचिव सुरेश पाल समेत चार नामजद लोगों पर एफ आईआर दर्ज हुई थी। दूसरे दिन तीन आरोपियों को गंगा घाट पुलिस ने जेल भेज दिया था। पुलिस ने जांच पड़ताल में पाया कि सुरेश पाल पर उन्नाव समेत अन्य जिलों में करीब 16 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें कई मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं, तो कई में फाइनल रिपोर्ट भी लगी है। जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक ने आपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चला रखा है। जिला प्रशासन के निर्देश पर गंगाघाट पुलिस ने सपा जिला महा सचिव सुरेश पाल, धीरज रावत, जितेंद्र, बाबूलाल और पप्पू पर गैंगेस्टर की कार्यवाही की है।

उन्नाव: अग्निशमन विभाग की ओर से आयोजित ट्रेनिंग के बाद वितरित किए गए प्रमाणपत्र

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय