डीएम-एसपी मौके पर है। इसके बाद फोर्स ने मोर्चा संभाला और एक बदमाश अंशुल दीक्षित को जेल में ही ढेर कर दिया। इस बात की भी आशंका है कि सुरक्षाकॢमयों से भी कैदियों का टकराव हुआ है। इस दौरान जबरदस्त गोलाबारी हुई है। जिसमें दर्जनों राउंड गोलियां चली है। जेल में मचे हड़कंप और भिड़ंत की खबर पर चित्रकूट पुलिस मौके पर पहुंच गई।
चित्रकूट । जिला जेल चित्रकूट में शुक्रवार को गैंगवार हो गया। इस दौरान पश्चिमी यूपी के गैंगेस्टर अंशु दीक्षित ने मुख्तार अंसारी के खास गुर्गे मेराज और मुकीम काला की गोली मारकर हत्या कर दी। मेराज बनारस जेल से भेजा गया था। जबकि मुकीम काला सहारनपुर जेल से लाया गया था। मुकीम काला पश्चिम उत्तर प्रदेश का बड़ा बदमाश था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दर्जनों राउंड गोलियां चलीं,भारी पुलिस बल ने जेल के अंदर ही अंशुल दीक्षित का एनकाउंटर कर दिया।
अंशु दीक्षित ने ली थी सुपारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंशु दीक्षित ने काला को मारने की सुपारी ली थी। इसे अंजाम देने के लिए उसने सेटिंग से सुल्तानपुर जेल से चित्रकूट जेल में अपना ट्रांसफर करवाया था। हालांकि इस बात की एशियानेट हिंदी पुष्टि नहीं करता है।
छावनी में तब्दील हो गई जेल
जेल में फायरिंग की सूचना पर भारी पुलिस ने जेल को छावनी बना दिया। पुलिस पर फायरिंग करने के प्रयास में अंशुल दीक्षित मुठभेड़ में मारा गया। डीएम-एसपी मौके पर है।
मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद दूसरा बड़ा मामला
बागपत जिला जेल में सुनील राठी ने नाइन एमएम की पिस्टल से मुन्ना बजरंगी की हत्या की थी। मुन्ना बजरंगी भी पेशी पर उन दिनों बागपत गया था, जबकि सुनील राठी को उत्तराखंड की जेल से बागपत जेल में शिफ्ट किया था। राठी इन दिनों फर्रुखाबाद की फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में बंद है।
एक दिन पहले अम्बेडकर नगर हुई थी कैदियों में भिड़ंत
अम्बेडकरनगर में भी गुरुवार जेल के अंदर कैदियों के बीच भिड़ंत हो गई थी। इसमें कई कैदी घायल हुए थे। हालांकि एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा था कि फिलहाल मामले को शांत करा दिया गया है।
चित्रकूट में गैंगवारः 20 साल पहले मिस्त्री था मुकीम काला, ऐसे बना वेस्ट यूपी का डॉन, इंस्पेक्टर बनकर की थी 10 करोड़ की डकैती
डॉन मुन्ना बजरंगी से थी नजदीकी,..लेकिन हत्या के बाद बना मुख्तारअंसारी का खास,जानिए मेराज भाई की पूरी कुंडली
चित्रकूट जेल में गैंगवारः मुख्तार के 2 गुर्गों को गैगेस्टर अंशु दीक्षित ने जान से मारा, जानिए उसकी पूरी कहानी