यूपी में एक साथ 18 गैस सिलेंडर फटे, लगी भीषण आग, जानिए पूरा मामला

Published : Mar 21, 2021, 11:29 AM IST
यूपी में एक साथ 18 गैस सिलेंडर फटे, लगी भीषण आग, जानिए पूरा मामला

सार

बताया जा रहा है कि दुकानदार अपनी दुकान में पेट्रोल भी रखकर बेचता था। सैकड़ों लोग मौके पर जुटे हैं। सूचना मिलती ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। विस्फोट की वजह से लोग दूर से ही देख रहे हैं। घटना में कोई जनहानि हुई या नहीं इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है।  

गोंडा (Uttar Pradesh) ।  गैस रिफिलिंग की दुकान में धमाका होने से हड़कंप मच गया। बताते हैं कि एक साथ 18 गैस सिलेंडर फटें हैं। सूचना पर दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया है। यह घटना रविवार को उमरीबेगमगंज थाना इलाके के आदमपुर चौराहे की है।

इलाके में अफरा-तफरी
आदमपुर चौराहे पर बाबू पटहार गैस रिफिलिंग का काम करता था। रविवार की सुबह अचानक दुकान में विस्फोट हो गया। इसके बाद एक साथ ताबड़तोड़ 18 गैस सिलेंडर फट गए। जिससे दुकान में आग लग गई। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। 

पेट्रोल भी रखकर बेचता था दुकानदार
बताया जा रहा है कि दुकानदार अपनी दुकान में पेट्रोल भी रखकर बेचता था। सैकड़ों लोग मौके पर जुटे हैं। सूचना मिलती ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। विस्फोट की वजह से लोग दूर से ही देख रहे हैं। घटना में कोई जनहानि हुई या नहीं इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अयोध्या में CM योगी ने महंत रामविलास वेदांती जी को दी श्रद्धांजलि, रामजन्मभूमि आंदोलन में योगदान को किया नमन
UP Kabaddi League में नई एंट्री! सपना चौधरी बनीं JD नोएडा निंजाज़ की ब्रांड एंबेसडर