आर्केस्ट्रा का गाना बना विवाद का कारण,लाठी-डंडो से पीटकर युवक की हत्या

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में तिलक समारोह के दौरान ऑर्केस्ट्रा पार्टी रखी गई थी। इस दौरान फरमाइशी गाना सुनने को लेकर विवाद हो गया है। जिसमें एक युवक की जाम चली गई है।

 

Asianet News Hindi | Published : May 21, 2022 8:54 AM IST

गाज़िपुर : यूपी के गाज़िपुर में सादात थाना क्षेत्र के बरवां खुर्द गांव में तिलक समारोह के दौरान ऑर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया है। विवाद इतना बढ़ा कि कुछ लोगों ने एक युवक के साथ लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी, उसी में उसकी जान चली गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।  

यह है मामला
जानकारी के अनुसार, गाजीपुर के एक गांव में तिलक समारोह में ऑर्केस्ट्रा पार्टी रखी गई थी. इसमें मनचाहे गाने की फरमाइश को लेकर विवाद हो गया बात इतनी बढ़ी कि विशेष समुदाय के तीन-चार लोगों ने अनिल यादव उर्फ सोनू की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी है। इससे अनिल की मौत हो गई है। मारपीट में दो अन्य लोग घायल हो गए है। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर चार नामजद और दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।  पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य फरार हैं।  

Latest Videos

एसपी ने कार्रवाई करने को लेकर दिए निर्देश
गाजीपुर के एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि 'सादात थाना क्षेत्र के बरवां खुर्द गांव में गुरुवार को शिवमूरत राजभर के पुत्र का तिलक समारोह था  तिलक में मेहमानों के मनोरंजन के लिए ऑर्केस्ट्रा पार्टी रखी गई थी। इस दौरान गाने की फरमाइश को लेकर विवाद हो गया। उस समय लोगों ने मामला शांत करा दिया लेकिन बाद में गांव के ही अपराधिक प्रवृत्ति के लोग निमंत्रण में आए और अनिल यादव पर लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुिल ने घायल को अस्पताल मे भरिती करवाया है। मृतक के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

हत्यारे भतीजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सात दिनों पहले दिया था खौफनाक वारदात को अंजाम

यूपी बोर्ड: विद्यार्थियों को एक हाथ में किताब और दूसरे में माउस देने की तैयारी, जानिए और क्या मिलेंगी सुविधाएं

 

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma