लखीमपुर में दामाद ने सास को उतारा मौत के घाट, ससुर गंभीर रूप से घायल

दामाद ने सास कांति देवी को मौत के घाट उतार दिया। वहीं ससुर राम दुलारे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतका कांति देवी ने अपनी बेटी नन्ही देवी की शादी मोहम्मदी कोतवाली के गांव महमूदपुर निवासी मुकेश के साथ छह साल पहले की थी।

Ashish Mishra | Published : May 21, 2022 8:46 AM IST / Updated: May 21 2022, 02:17 PM IST

लखीमपुर: उत्तर  प्रदेश में धरेलू हिंसा के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मामला नीमगांव थाना क्षेत्र के बरुई गांव में दामाद ने सास-ससुर पर चाकुओं से हमला कर दिया। दामाद ने सास कांति देवी को मौत के घाट उतार दिया। 

ससुर गंभीर रूप से घायल
वहीं हमले में ससुर राम दुलारे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतका कांति देवी ने अपनी बेटी नन्ही देवी की शादी मोहम्मदी कोतवाली के गांव महमूदपुर निवासी मुकेश के साथ छह साल पहले की थी। 

यह था मामला
मुकेश का अपनी पत्नी से कई बार विवाद हो चुका था। कुछ दिन पहले नन्ही ने एक बच्चे को जन्म दिया था, जिसके बाद वह मायके आ गई। शुक्रवार को मुकेश ने पत्नी को फोन कर अपने सास-ससुर को जान से मारने की धमकी दी थी। रात को जब कांति देवी अपने पति राम दुलारे के साथ गांव के बाहर बने घर में सो रही थीं, तभी मुकेश एक अन्य साथी के साथ वहां पहुंच गया।

आरोपी हत्या कर हुआ फरार
मुकेश ने दोनों पर चाकूओं से हमला कर दिया। राम दुलारे किसी तरह भाग कर गांव पहुंचे और पूरी बात लोगों को बताई। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक मुकेश अपनी सास की हत्या कर फरार हो चुका था। 

घायल रामदुलारे को अस्पताल भेजा गया है। एसओ देवेंद्र गंगवार ने बताया कि पत्नी को विदा कराने को लेकर मुकेश का सास-ससुर से विवाद था, जिसके बाद हत्या हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बलरामपुर में भीषण एक्सीडेंट, बोलेरो व ट्रैक्टर की भिड़ंत में पांच की मौत

संदिग्ध हालात में किसान की मौत पर पत्नी ने देवर पर लगाए गंभीर आरोप, खेत के लालच में मारने की आशंका

तांत्रिक के प्यार में पड़ी विवाहिता ने दो साथियों के साथ मिलकर पति के साथ की खौफनाक हरकत

Share this article
click me!