गाजियाबाद: लाइक्स-फॉलोवर्स के चक्कर में 1 युवती समेत 3 की मौत, मशगूल लोगों को न दिखी ट्रेन न सुनाई दिया हॉर्न

यूपी के गाजियाबाद में रेल की पटरी पर रील्स बना रहे दो युवक औऱ एक युवती की पदमावत एक्सप्रेस से कटकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों रील्स बनाने में इतने मस्त थे कि उन्हें न तो हॉर्न सुनाई पड़ी औऱ न ही हेडलाइट दिखाई दी।

Asianet News Hindi | Published : Dec 15, 2022 6:18 AM IST

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जिले के मसूरी इलाके में बीते बुधवार की रात पदमावत एक्सप्रेस से कटकर एक युवती औऱ दो युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तीनों रेल की पटरी पर रील्स बना रहे थे। तीनों रील्स बनाने में इतने ज्यादा व्यस्त थे कि उन्हें न तो ट्रेन की हॉर्न सुनाई दी और न ही ट्रेन की हेडलाइट दिखाई दी। फिलहाल पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर आरसी पंत के मुताबिक, बीते बुधवार की रात 9 बजे के आसपास कल्लूगढ़ी फाटक और डासना स्टेशन के बीच में यह हादसा हुआ है। पदमावत एक्सप्रेस गाजियाबाद से मुरादाबाद की तरफ जा रही थी। 

दो युवक व एक युवती की हुई मौत
ट्रेन के लोको पायलट ने स्टेशन को दी गई लिखित जानकारी में बताया कि दो युवक औऱ एक युवती ट्रेन की पटरी पर खड़े थे। इस दौरान उनके फोन के फ्लैश की लाइट जल रही थी। जिससे साफ पता चल रहा था कि वह वीडियो बना रहे हैं। लोको पायलट के अनुसार, कई बार हॉर्न दी गई। लेकिन उन्हें वह सुनाई नहीं दी। जिससे कि उनकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि मरने वाले एक युवक के फोन की डिस्प्ले स्क्रीन टूट गई। लेकिन फोन काम कर रहा है। बताया जा रहा है कि मोबाइल के द्वारा मृतक युवक की पहचान 25 वर्षीय शकील के रूप में हुई है। वह मसूरी में खाचा रोड निवासी था औऱ टैक्सी चलाता था।

Latest Videos

अन्य दो मृतकों की नहीं हो सकी शिनाख्त
हादसे की जानकारी मिलने पर मृतक शकील का भाई भी घटनास्थल पर पहुंच गया। मृतक के भाई ने बताया कि वह अन्य युवक-युवती को नहीं पहचानता है। जिस कारण उन दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं अन्य दोनों के शवों के पास से कोई ऐसी चीज नहीं मिली है। जिससे कि उनकी शिनाख्त की जा सके। इंस्पेक्टर ने बताया कि लोको पायलट ने लिखित में जो सूचना दी है उसके मुताबिक वीडियो बनाने के चक्कर में ट्रेन से कटकर उनकी मौत हुई है। बताया गया है कि अन्य दोनों युवक-युवती की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

अंकित हत्याकांड: 12वीं पास कंपाउंडर की साजिश से अधिकारी हैरान, हत्यारे पर दोस्तों के शक की वजह से खुला राज

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव
Bihar Flood News : डूबे गांव और घरों में पानी, अब इस नए खतरे ने बिहार में उड़ाई लोगों की नींद
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
'एक्सीडेंटल हिंदू नहीं बर्दाश्त कर पा रहे राम मंदिर' CM योगी ने किसे सुनाया
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त