एक पंडाल में होगी 3000 बेटियों की शादी, राज्य के सिर्फ इन तीन जिलों से जुटेंगे मेहमान, CM योगी देंगे आशीर्वाद

यूपी के जिले गाजियाबाद में तीन हजार बेटियों की शादी एक ही पंडाल में होगी। जिसमें तीन जिलों के लोग जुटेंगे और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब तीस हजार लोग शामिल होंगे। इतना ही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए वर्चुअली जुडे़ंगे। 

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद में गुरुवार को तीन हजार जोड़े एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे और आगे की जिंदगी एक-दूसरे के साथ गुजारेंगे। दरअसल एक मंडप के नीचे हिंदू, मुस्लिम, सिख और बौद्ध धर्म में युवक-युवतियों की शादी होगी। जहां एक तरफ पंडित मंत्रों का उच्चारण करेंगे तो वहीं दूसरी ओर मौलवी निकाह पढ़वाएंगे। इस कार्यक्रम में तीन जिलों के करीब तीस हजार लोग जुटेंगे। इतना ही नहीं वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए सीएम योगी भी करीब 12 बजे वर्चुअल जुड़ेंगे। 

नाश्ते से लेकर खाने तक प्रशासनिक स्तर पर किए है खास इंतजाम
कार्यक्रम में श्रम विभाग की ओर से आयोजन कमला नेहरू पार्क में किया गया है। सुबह नौ बजे से दोपहर करीब दो बजे तक कार्यक्रम चलेगा। राज्य सरकार ने श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों की बेटियों की शादी की जिम्मेदारी उठाई थी तो उसी के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों के लिए नाश्ते से लेकर खाने तक के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रबंध किए गए हैं। शादी में शामिल हो रहे लोगों के लिए नाश्ते में चाय और ब्रेड पकौड़ा मिलेगा तो वहीं खाने में पनीर की सब्जी, पूड़ी, छोले-चावल जैसे व्यंजनों का इंतजाम किया गया है। 

Latest Videos

10-10 हजार रुपए एडवांस में दिए जा चुके हैं बेटियों को
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में पहले आने वाले थे लेकिन अब वो दोपहर करीब 12 बजे वर्चुअल जुड़कर सभी जोड़ों को आशीर्वाद देंगे। यूपी के श्रम मंत्री अनिल राजभर सहित केंद्रीय राज्यमंत्री एवं गाजियाबाद सांसद जननल वीके सिंह और जिले के सभी जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। गाजियाबाद की 1710, बुलंदशहर की 794 और हापुड़ की 538 गरीब बेटियों की शादी कार्यक्रम में होगी। इन सभी बेटियों की पोशाक के लिए 10-10 हजार रुपए एडवांस में दिए जा चुके हैं जबकि 65-65 हजार रुपए विवाह के तुरंत बाद खातों में भेज दिए जाएंगे। 

150 से अधिक अधिकारियों की लगी है कार्यक्रम में ड्यूटी
उप श्रमायुक्त रवि श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम स्थल को भव्य तरीके से सजाया गया है। सेल्फी पॉइंट बनाया है, जहां नए जोड़े सेल्फी लेकर इन यादों को संजो सकेंगे। इस सामूहिक कार्यक्रम में 1863 हिंदू, 1172 मुस्लिम, 3 सिख और 4 बौद्ध बेटियों की शादी होगी। इसके लिए 50 पंडित, एक मौलवी, एक ग्रंथी और एक भंते को आमंत्रित किया गया है। दूसरी ओर जिला प्रशासन ने 150 से अधिक अफसरों की ड्यूटी कार्यक्रम स्थल पर लगाई है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात रहेगा। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि करीब तीस हजार लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे इसलिए नेहरू पार्क के आस-पास ट्रैफिक का दबाव रहेगा। इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की अतिरिक्त ड्यूटियां लगाई गई हैं।

वृंदावन में मिला आगरा से किडनैप बच्चा, मासूम के रोने पर आरोपी ने पहले दिलाई चॉकलेट फिर अपने हाथ से खिलाया केला

श्याम बन सलमान ने किशोरी को अगवा कर किया रेप, फिर चाकू की नोक पर पढ़ाया निकाह, ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय