गाज़ियाबाद के स्कूलों पर मंडराया संकट, जानिए इस लिस्ट में आपके बच्चे का स्कूल तो नहीं है

Published : Jun 07, 2022, 02:18 PM IST
 गाज़ियाबाद के स्कूलों पर मंडराया संकट, जानिए इस लिस्ट में आपके बच्चे का स्कूल तो नहीं है

सार

जिले के 34 स्‍कूलों की मान्‍यता पर संकट छाया हुआ है।  प्रशासन इन स्‍कूलों  पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। इन स्‍कूलों की मान्‍यता रद्द तक हो सकती है।

गाज़ियाबाद: यूपी के गाज़ियाबाद में जिले के 34 स्‍कूलों की मान्‍यता पर संकट छाया हुआ है।  प्रशासन इन स्‍कूलों  पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। इन स्‍कूलों की मान्‍यता रद्द तक हो सकती है। इस कार्रवाई का कारण स्‍कूलों द्वारा राइट टू एज्यूकेशन के तहत छात्रों को प्रवेश न देना है। प्रशासन ने इन स्‍कूलों को दो बार नोटिस जारी किया है, इसके बावजूद आरटीई राइट टू एज्यूकेशन एक्ट के तहत दाखिले नहीं दिया गया है। जिसके बाद प्रशासन इस पर कार्रवाई कर सकता है।

आरटीई की नोटिस को नहीं किया गया फॉलो
शिक्षा विभाग ने आरटीई के तहत गरीब परिवारों के बच्चों के दाखिले न करने पर जिले के 54 स्कूलों को नोटिस जारी किए थ। इसके बाद 20 स्कूलों ने बच्चों को प्रवेश दे दिया है, लेकिन 34 स्कूलों ने नोटिस के बाद भी प्रवेश नहीं दिया है। इनमें ज्यादातर नामचीन स्कूल शामिल हैं। सरकार की गाइडलाइन के बावजूद स्कूल प्रबंधन गरीब बच्चों को प्रवेश नहीं दे रहे हैं। अब प्रशासन सख्ती बरतने के मूड में है।

स्कूलों की सूची हुई तैयार
डीएम की सख्ती के बाद सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक कर उन स्कूलों की सूची तैयार कर ली है। अब जिला स्तर पर प्रक्रिया को पूरा कर स्कूलों की मान्यता रद्द करने के लिए डीएम की ओर से शासन को फाइल भेजी जा सकती है।

यूपी बोर्ड परिणाम से पहले छात्रों के साथ ठगी करने की तैयारी, रहें सावधान

यूपी बोर्ड छात्रों को मिल सकती है बड़ी राहत, वेबसाइट समेत इस आईडी पर भी देख सकते है रिजल्ट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन