गाजियाबाद: आरोपी ने पीड़िता पर दुष्कर्म का मामला वापस लेने का बनाया दबाव, विरोध करने पर युवक ने किया ऐसा काम

गाजियाबाद में आरोपियों ने छात्रा को रेप केस दुष्कर्म का मामला वापस लेने के लेने का दबाव बना रहा था। जिसके बाद उसने छात्रा को किडनैप कर लिया था। किडनैपिंग के तीन दिन बाद पुलिस ने छात्रा को बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है। 

सुधीर मिश्रा
गाजियाबाद
: यूपी के गाजियाबाद में एक दुष्कर्म पीड़िता को आरोपियों ने किडनैप कर लिया है। किडनैपिंग की जानकारी होते ही पीड़िता के परिजनों ने इसकी तहरीर थाने में दी। जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदा लड़की की तलाश करना शुरूकर दिया। पुलिस ने टीम बनाकर जगह-जगह छापेमारी करना शुरूकर दिया। पुलिस ने किडनैप की हुई लड़की को ढूंढ लिया है। साथ ही पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्रा से दुष्कर्म का मामला वापस लेने के लिए बोल रहे थे। आरोपियों की बात न मानने पर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था। 

रेप केस वापस न लेने पर छात्रा को किया किडनैप
यह मामला गाजियाबाद के मसूरी इलाके का है। जहां पर आरोपी छात्रा व उसके परिवार पर दुष्कर्म का मामला वापस लेने का दबाव बना रहे थे। पुलिस इस पूरे मामले पर पीड़िता का बयान लिया है और पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है। पीड़िता काी उम्र 17 साल बताई जा रही है। पीड़ित छात्रा के परिवार के अनुसार, रोज की तरह घटना वाले दिन भी छात्रा स्कूल के लिए निकली थी। स्कूल में छुट्टी होने के काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने थाने जाकर छात्रा की किडनैपिंग और गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया था। साथ ही छात्रा ने आरोपियों द्वारा बेटी के किडनैप करने की बात कही थी। 

Latest Videos

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
पीड़िता की किडनैपिंग के तीसरे दिन पुलिस ने छात्रा को बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि अशफाक नाम के आरोपी ने छात्रा को किडनैप किया था। हांलाकि पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कोर्ट में पीड़िता द्वारा दिए गए 164 केस दर्ज करवाए हैं। इस बयान में पीड़िता ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की बात कही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, किडनैपिंग और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी छात्रा पर रेप केस वापस लेने का दबाव बना रहा था। इसी के चलते उसने छात्रा को किडनैप किया था।
 

नाबालिग ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने ही घर में कर डाली ऐसी हरकत, पुलिस को CCTV फुटेज से मिला अहम सुराग
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat