गाजियाबाद: टायर बेचने वाला आरोपी निकला करोड़पति बाप का बेटा, इस शौक को पूरा करने के लिए अपनाया ऐसा रास्ता

Published : Aug 27, 2022, 12:55 PM IST
गाजियाबाद: टायर बेचने वाला आरोपी निकला करोड़पति बाप का बेटा, इस शौक को पूरा करने के लिए अपनाया ऐसा रास्ता

सार

गाजियाबाद पुलिस ने करोड़पति बाप के बेटे को वाहन चोरी में पकड़ है। आरोपी के ऊपर पहले से कई मामलों में केस दर्ज है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नशे की लत के कारण वह बाइक चोरी कर उनके पार्ट बेचता है।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद में पुलिस ने चेकिंग के दौरान के वाहन चोर को पकड़ा है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुद को करोड़पति बाप का बेटा बताया है। आरोपी के खिलाफ कविनगर थाने में पहले से ही कई गंभीर मामलों पर केस दर्ज हैं। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नशे का आदी है। नशे की लत को पूरा करने के लिए वाहन चोरी करता था। इसके लिए पहले भी आरोपी कई बार जेल जा चुका है। पुलिस से बचने के लिए उसने वाहन चोरी करके उनके टायरों को बेचना शुरूकर दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से सात चोरी की बाइकें बरामद की हैं। 

पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार
सीओ कविनगर रितेश त्रिपाठी के अनुसार, चेकिंग के दौरान कविनगर पुलिस ने आरडीसी से सिहानी गांव में रहने वाले आरोपी गौरव को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर कवि नगर थाने में गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज है। इसी के चलते पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को नशे की लत है और इसी लत को पूरा करने के लिए वह बाइकें चुराता था। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके पिता करोड़पति हैं। लेकिन नशे की लत के चलते उसे परिजन पैसे नहीं देते हैं। इसलिए वह वाहन चोरी करता है।

नशे के लिए चुराता था वाहन
परिजनों द्वारा पैसे न दिए जाने पर गौरव हमदर्द फैक्टरी में पैकिंग का काम करने लगा। लेकिन इससे भी उसका खर्चा पूरा नहीं पड़ता था। इसी लिए उसने वाहन चुराना शुरूकर दिया। बाइकें चुराकर आरोपी चुकान पर उसके टायर खुलवाकर उन्हें बेच देता था। टायर बेचने पर उसे जो पैसे मिलते थे इसी से वह अपने नशे की लत को पूरा करता था। एसएचओ ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के पास से सिहानी गेट, कविनगर और मेरठ से चोरी हुई बाइकें बरामद हुई हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

गाजियाबाद: पढ़ाई से बचने के लिए छात्र ने किया दोस्त का मर्डर, हत्या करने से पहले मोबाइल पर देखा ऐसा वीडियो

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा