BJP MLA नंदकिशोर गुर्जर ने दिया भड़काऊ बयान, बोले- 'कोई घर में घुसे तो कर दो हत्या'

गाजियाबाद के लोनी से विधायक गुर्जर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में है। विधायक ने जनता से कहा कि कोई फर्जी व्यक्ति अगर आपके घर में जबरन घुसने की कोशिश करता है तो उसकी हत्या कर दो। अगर आप हत्या करने में सक्षम नहीं हो तो उन्हे बुला लो वह हत्या कर देंगे।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। गाजियाबाद के लोनी से विधायक गुर्जर ने कहा कि अगर घर में कोई फर्जी व्यक्ति घुसे तो उसे फौरन मार दो। उन्होंने कहा कि अगर आप मारने में सक्षम नहीं हैं तो उनको बुला लें। वह उसकी हत्या कर देंगे। बता दें कि लोनी इलाके में बीते 7 जनवरी को कुछ युवक खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बता कर घर-घर जा रहे थे। जिसके बाद इसी गैंग ने एक घर में जबरन घुसकर डेढ़ लाख रुपए की लूटपाट की थी। बताया गया कि इसके बाद वह लोग दूसरे के घर में घुस गए। वहां पर एक युवती नहा रही थी।

बिजली विभाग का बता कर घर में घुसकर की लूटपाट
इस दौरान उन लोगों ने युवती को बाथरूम में ही बंद कर दिया औऱ कमरे में रखे रुपए लेकर फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस से मामले की शिकायत की गई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि खुद को बिजली विभाग का बताने वाला गैंग उन लोगों को बिजली काटने की धमकी के साथ केस कराने की धमकी दे रहा था। वहीं मामले की सूचना मिलने पर  BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि जब तक वह मौके पर पहुंचे तब तक युवकों की गैंग मौके से जा चुकी थी। वहीं जब विधायक ने बिजली विभाग के अफसरों से मामले पर बात की तो पता चला कि विभाग की ओर से कोई टीम नहीं भेजी गई है। इसके बाद विधायक ने यह बयान दिया था।

Latest Videos

विधायक को दी गई थी जान से मारने की धमकी
विधायक नंदकिशोर ने लोगों से कहा कि इस तरह के फर्जी लोगों को बंधक बनाकर बैठा लो और फिर इन्हें कूट दो। अगर पता चले कि वह नकली हैं तो जनता उनकी ऑन स्पॉट हत्या कर दें। विधायक ने आगे कहा कि हत्या का मुकदमा वह अपने ऊपर लगवाएंगे। विधायक ने कहा कि अगर आप लोग उसे नहीं मार सकते तो उनको बुला लिया जाए। वह उसकी हत्या करेंगे। बता दें कि भाजपा विधायक गुर्जर को पिछले साल अगस्त में जान से मारने की धमकी मिली थी। उनके कार्यालय पर धमकी भरा पत्र स्पीड पोस्ट से भेजा गया था। लिफाफे पर भेजने वाले का नाम सादिज अल्वी लिखा था। पत्र में धमकी देते हुए कहा गया था कि तुझे काफी समय से देख रहे हैं। कभी गोश्त की दुकान तो कभी मुर्गे की दुकान तो कभी मुस्लिम होटल बंद करवा देता है। 

कई बार दे चुके हैं इस तरह के बयान
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब गुर्जर का बयान सुर्खियों में आया है। इससे पहले भी उनके कई बयान सुर्खियों में बने रहे हैं। नंद किशोर गुर्जर ने हाल ही में निकाय चुनाव को लेकर बयान दिया था कि शराब पीने वाले और मांस खाने वालों को लोनी नगर पंचायत से टिकट नहीं दिया जाएगा। जनता को ऐसा नेता नहीं चाहिए जो शराब पीकर दुष्कर्म, लूट करे। वहीं नंद किशोर गुर्जर ने विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद उन्होंने कहा था कि उनकी अनुमति के बिना मांस-मीट की दुकान या होटल नहीं खोले जाएंगे।

अचानक मंच पर Rahul Gandhi का प्यार देख चौंक गईं Priyanka Gandhi

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला