
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के इंदिरापुरम ज्ञानखंड में सुरक्षा गार्ड जितेंद्र की हत्या कर दी गई। वहीं इस हत्या के आरोपी रणजीत को इंदिरापुरम पुलिस ने बीते शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मृतक जितेंद्र उसके पड़ोस में रहता था। आरोपी ने कहा कि जितेंद्र उसकी पत्नी पर गलत नजर रखता और अपशब्द का इस्तेमाल करता था। विरोध करने पर उसे भी जान से मारने की धमकी देते था। इसी कारण से रणजीत ने शराब पीने के बहाने जितेंद्र को बुलाकर इंटरलॉकिंग टाइल से ताबड़तोड़ हमला कर जितेंद्र की हत्या कर दी।
दोस्त ने रची थी हत्या की साजिश
आरोपी के जुर्म स्वीकार करने के बाद पुलिस ने खून में सना टाइल भी बरामद कर लिया है। सीओ इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रणजीत मूलरूप से खानपुर दिल्ली का रहने वाला है। वह खोड़ा में लवली पब्लिक स्कूल के पास किराए के मकान में रहता था। उसी स्कूल पर साधना एंक्लेव में रहने वाला जितेंद्र सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था। पत्नी पर गलत नजर डालने और विरोध पर जान से मारने की धमकी देने के बाद रणजीत ने जितेंद्र की हत्या की साजिश रच डाली।
पत्नी पर रखता था गंदी नजर
साजिश के तहत रणजीत ने बीते 25 अक्टूबर को जितेंद्र को इंदिरापुरम की ग्रीन बेल्ट में दारू पीने के लिए बुलाया था। इस दौरान जितेंद्र अपनी मां किरणबाला से 250 रुपए लेकर बाहर चला गया था। इसके बाद जितेंद्र ने शराब खरीदी और उसी स्थान पर पहुंच गया जहां पर रणजीत उसका इंतजार कर रहा था। आरोपी ने बताया कि दोनों के बीच पहले जो विवाद हुआ था उसका समझौता भी हो चुका था। इसके बाद आरोपी ने गार्ड की हत्या की साजिश बनाई थी। इस दौरान आरोपी ने जितेंद्र को अधिक शराब पिला ली। नशा अधिक होने के कारण जितेंद्र वहीं पर पेड़ के नीचे लेट गया। जिसके बाद आरोपी रणजीत ने इंटरलॉकिंग टाइल से उसके सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस
ग्रीन बेल्ट में अंधेरा होने के कारण कोई उसे हत्या करते हुए नहीं देख पाया था। जितेंद्र की हत्या के तीन दिन बाद तक उसका शव ग्रीन बेल्ट में पड़ा सड़ता रहा। शव में कीड़े पड़ गए और बदबू फैलने लगी। इसके बाद राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद इंदिरापुरम पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर पर चोट लगना बताया गया। वहीं शनिवार को मृतक जितेंद्र की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पड़ोसी और मृतक के दोस्त रणजीत के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।
गाजियाबाद: दिवाली पर घर गए थे सभी गनर, फॉर्म हाउस में टहल रहे पूर्व चेयरमैन को बदमाशों ने मारी गोली
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।