टीन एजर्स में बेहद लोकप्रिय हो चुके पबजी गेम्स के नाम पर भी ठगी होने लगी है। उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में ऐसा मामला सामने आया है। एक शातिर युवक ने पबजी का टूल्स (गन) बेचने के नाम पर करीब 100 लड़कों से तकरीबन 20 लाख रुपए ठग लिए है।
गाज़ियाबाद: साइबर जालसाज नित नए तरीकों से ठगी को अंजाम दे रहे हैं। एक गिरोह आनलाइन गेम के आदी बच्चों व किशोरों को निशाना बना रहा है। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में लेवल को जल्दी पार करने के लिए गन खरीदने का झांसा दे जालसाजों ने अपने खाते में लाखों रुपये जमा करा लिए है। साइबर सेल की रिपोर्ट पर थाना सिहानी गेट पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
गाजियाबाद के युवक से ठगे 2.10 लाख रुपए
सिहानी गेट थाना क्षेत्र के पटेलनगर-द्वितीय निवासी ललित मोहन तिवारी ने इस संबंध में पुलिस स्टेशन में एक मुकदमा दर्ज कराया था। ललित के अनुसार, उनके बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 2 लाख 10 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस जांच में पता चला कि ललित मोहन तिवारी का बेटा पबजी यूजर्स है और उसने येगन खरीदने के लिए फ्रॉड को डेबिट कार्ड की कॉपी भेजी थी। जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने इस संबंध में बैंक से उस खाताधारक की डिटेल्स मांगी, जिसने यह पैसा निकाला था। इस तरह पुलिस बरेली जिले में आरोपी तक पहुंची और उसे धर दबोचा है।
पबजी में होती हैं कुल सात बंदूक
भारत में पबजी ऑनलाइन सर्वश्रेष्ठ मोबाइल गेमों में से एक है और ये युवाओं को अपनी ओर पूरी चरह से अट्रैक्ट कर लेता है। बता दें कि हार्ड गेमर्स जो होते है उनके लिए पबजी में जो खास बात है, वह उसकी बंदूकें हैं। इस गेम्स में यूजर्स को कुल सात तरह की बंदूकें अलग-अलग टास्क को पूरा करने पर मिलती हैं। इन बंदूकों को पाकर यूजर्स अपने टारगेट पर निशाना लगाते हुए आगे बढ़ते हैं और टास्क को पूरा करते हैं। अब आप सोचिये, टास्क को पूरा करने के लिए पबजी यूजर्स पैसा तक खर्च करने के लिए तैयार हैं।
गोरखपुर में हुई क्रूरता की सारी हदें पार, बेरहमी से हत्या कर शव को फेंका गया
वाराणसी में पब्लिक परिवहन के लिए देश की पहली गंडोला सेवा शुरू होगी, योगी सरकार ने दी हरी झंडी