गोरखपुर में हुई क्रूरता की सारी हदें पार, बेरहमी से हत्या कर शव को फेंका गया

Published : May 19, 2022, 04:52 PM ISTUpdated : May 19, 2022, 05:16 PM IST
गोरखपुर में हुई क्रूरता की सारी हदें पार, बेरहमी से हत्या कर शव को फेंका गया

सार

ग्रामीणों ने इस शव को गगहा इलाके के गंभीरपुर-कोठा मार्ग पर एक खेत में पड़ा देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि शव की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी उम्र करीब 45 साल बताई जा रही है।

गोरखपुर: क्रूरता की हद पार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। दरअसल गुरुवार को एक व्यक्ति का शव मिला है। हत्या इतनी दर्दनाक तरह से की गई है कि देखने वाले घबरा गए हैं। मृतक के चेहरे पर तेजाब डाला गया, घारदार हथियार से गला रेता गया है और फिर भी जब आरोपियों का मन नहीं भरा तो उन्होंने मृतक की दोनों आंखे बाहर निकाल लीं। 

मृतक की पहचान करने में जुटी पुलिस
मृतक हल्के भूरे रंग का कुर्ता और सफेद रंग का पायजामा पहने था। दाहिनी कलाई में रक्षासूत्र भी बंधा हुआ मिला। पुलिस का मानना है कि मृतक हिंदू परिवार का था। एक पैर का चप्पल शव के पास, तो दूसरे पैर का चप्पल करीब 10 मीटर दूर जुंगा झाड़ियों में मिला। कुर्ते के जेब से ऑनलाइन डिलीवरी की एक बारकोड लगी खाली पॉलीथिन भी मिली है। इसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

ग्रामीणों ने इस शव को गगहा इलाके के गंभीरपुर-कोठा मार्ग पर एक खेत में पड़ा देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि शव की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी उम्र करीब 45 साल बताई जा रही है।

दो से तीन दिन पुराना शव होने की आशंका
कयास लगाया जा रहा है कि हत्या करने के बाद शव को कहीं और से लाकर यहां फेंका गया होगा। गंभीरपुर गांव के ग्राम चौकीदार ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गगहा इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह का कहना है शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है।

बदायूं एसएसपी कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास करने वाले किसान की हुई मौत, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

पहले पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, फिर प्रेमी के खिलाफ दर्ज कराया दुष्कर्म का मुकदमा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा