
गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर के चौरी-चौरा उपद्रव में शामिल आरोपितों की संपत्ति नीलाम करके सरकारी क्षति की भारपाई करने की तैयारी हो रही है। इस मसले पर एसएसपी ने संपत्ति नुकसान के लिए प्रशासन से सहयोग मांगा है। इसके लिए अपर जिलाधिकारी के पास उन्होंने पत्र भेजकर सरकारी संपत्ति के क्षति का आंकलन करने के लिए कहा है। क्षति का आंकलन होने के बाद पुलिस आरोपितों के घर पर नोटिस चस्पा करेगी।
यह है मामला
हालांकि, झंगहा इलाके के राघोपट्टी निवासी धनंजय यादव की बीते 23 मार्च को सिक्किम में मौत हो गई थी। उन्हें शहीद का दर्जा दिलाने के बहाने चौरी चौरा के भोंपा बाजार में बीते 25 मार्च को कुछ लोगों ने उपद्रव किया था। जिन पर ये आरोप है कि 'भीड़ में शामिल होकर कुछ लोगों ने रेलवे ट्रैक को जाम करने के की कोशिश की थी। पुलिस के वाहनों पर पथराव किया था। बाद में पुलिस ने अलग-अलग गंभीर धाराओं में सात मुकदमे दर्ज किए थे। इसमें 56 नामजद और 200 अज्ञात को आरोपित बनाया गया था। पुलिस अब सरकारी संपत्ति नुकसान के रिकवरी की तैयारी कर रही है। इसके लिए एसएसपी ने प्रशासन का सहयोग मांगा है।'
एसएसपी ने इस मामले पर दिया बड़ा बयान
चौरी-चौरा में हुए उपद्रव को लेकर अब पुलिस एक्शन मोड में है और अप उपद्रवियों पर कार्रवाई की जायेगी, जिन्होंने वहां पर तोड़फोड़ की थी, अब उन आरोपियों से रिकवरी करने के लिए एसएसपी ने बताया है कि जो नुकसान हुआ है उसका आंकलन किया जा रहा है, जिसके बाद आरोपियों से रिकवरी की जायेगी।
इंस्पेक्टर चौरीचौरा सुबोध कुमार ने बताई पूरी बात
इंस्पेक्टर चौरीचौरा सुबोध कुमार की तहरीर के मुताबिक, शुक्रवार देर शाम भीड़ चौराहे पर अचानक एकत्र हो गई थी। मृत सेना के जवान से संबंधित जो मांगें थीं, उसपर जिलाधिकारी बात कर रहे थे। इस बीच उग्र भीड़ हमलावर हो गई। पथराव करके सरकारी जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। फोरलेन से गुजरने वाले राहगीरों के वाहनों में भी तोड़फोड़ व आगजनी की गई। उपद्रवियों के हमले से कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आईं हैं।
उत्तराखंड सरकार के हाथ से गया रानीबाग-नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट, अब NHAI कराएगी निर्माण
पिथौरागढ़ की इस नामी पहाड़ी का सफर अब नहीं होगा आसान, जिला प्रशासन ने उठाया ठोस कदम
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।