ब्वॉयफ्रेंड ने होटल में की शादीशुदा गर्लफ्रेंड की हत्या, मरने से पहले युवती ने यूपी 112 पर की थी कॉल

यूपी के जिले गाजियाबाद में एक महिला की उसके ब्वॉयफ्रेंड ने गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ATM से रुपए निकालने के बहाने होटल से भाग निकला। फिलहाल पुलिस ने हत्यारा युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 27, 2022 5:22 AM IST / Updated: Dec 27 2022, 11:06 AM IST

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद में होटल में एक महिला की उसके ब्वॉयफ्रेंड ने हत्या कर दी। उसके बाद आरोपी ATM से रुपए निकालने के बहाने होटल से भाग निकला। ब्वॉयफ्रेंड से एक वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए महिला संपर्क में आई थी। अभी हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। महिला पिछले तीन दिन से लापता थी तो उसके पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने सोमवार की देर शाम आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

एटीएम से रुपए निकालने की बात कहकर होटल से निकला था युवक
जानकारी केअनुसार यह मामला शहर के मुरादनगर थाना क्षेत्र में मेरठ हाईवे पर आईटीआई कॉलेज के सामने स्थित होटल रेजिडेंसी में हुई। मृतक महिला की पहचान 44 साल की रचना के रूप में हुई और वह बागपत जिले में कोतवाली क्षेत्र के गांव निवाडा की रहने वाली थी। पुलिस की जांच में पता चला है कि महिला रविवार की रात करीब नौ बजे के आसपास गौतम नाम के व्यक्ति के साथ होटल में आई थी। हत्यारा गौतम गाजियाबाद में भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव अमराला का रहने वाला है। वह सोमवार की सुबह होटल के रिसेप्शन पर यह कहकर निकला कि वह एटीएम  से रुपए लेने जा रहा है। 

रूम की सफाई करने पहुंचे कर्मचारी को बेड में मिली लाश
आरोपी गौतम रुपए निकालने की बात कहने के बाद वापस नहीं आया। उसके बाद जब सफाईकर्मी रूम की सफाई करने दोपहर में पहुंचा तो रचना की लाश बेड पर पड़ी थी। फिर होटल संचालक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि उसके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। इस वजह से लग रहा है कि रचना की गला दबाकर हत्या की गई है। इसके अलावा कमरे से भी कोई संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई है।

25 दिसंबर को मृतका के पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई दर्ज
दूसरी ओर मृतका रचना का पति राजकुमार बागपत जिले में ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता है। वहीं रचना एक महिला सहायता समूह से जुड़ी थी और रोजाना नौकरी के लिए बागपत पुलिस लाइन के पास एक ऑफिस में जाती थी। मगर वह 23 दिसंबर की सुबह नौकरी के लिए तो निकली पर घर वापस नहीं आई। उसके बाद 25 दिसंबर को पति राजकुमार ने बागपत कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसके साथ वह भी पत्नी को तलाश करने के लिए रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछने लगा पर उसका कुछ पता नहीं चला।

देर रात UP 112 पर मृतका के मोबाइल से की गई थी कॉल
रचना के पति राजकुमार को सोमवार की दोपहर गाजियाबाद पुलिस के द्वारा उसकी डेड बॉडी होटल में मिलने की सूचना मिलती है। पुलिस द्वारा जांच में यह भी पता चला है कि रचना के मोबाइल नंबर से रविवार की देर रात में यूपी 112 पर कॉल की गई थी। इस वजह से पुलिस यह भी मान रही है कि रचना का अपने ब्वॉयफ्रेंड से होटल में झगड़ा हुआ होगा। जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना देनी चाही होगी मगर रचना की पुलिस से बात नहीं हो पाई। पुलिस ने आरोपी गौतम को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।

ताजनगरी में थाई मसाज के नाम पर हो रही थी जिस्मफरोशी, नए साल से पहले ठेके पर बुलाई गई थीं विदेशी युवतियां

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी: कश्मीरी छात्रों ने लगाया हमले का आरोप, प्रशासन ने किसी भी शिकायत से किया इंकार

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Meloni Selfie With PM Modi: इटालियन पीएम जियोर्जिया की पीएम मोदी के साथ सेल्फी वायरल| Melodi Selfie
Delhi High Court ने Arvind Kejriwal की पत्नी Sunita Kejriwal को भेजा नोटिस, वीडियो हटाने का आदेश
Nitish Kumar Health: नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ी, Patna के Medanta Hospital में भर्ती
PM Modi LIVE: दिग्गजों के साथ सेंटर में PM मोदी की फोटो देख 140 करोड़ देशवासियों को हुआ गर्व
Kuwait Fire Accident Update: Gorakhpur के Angad Gupta की अग्निकांड में मौत, उजड़ गया परिवार