दिव्या मर्डर केस: गाजियाबाद पहुंची शिमला पुलिस, हत्यारे के चाचा-जीजा ने भी छिपाई वारदात, अब होगी ये कार्रवाई

यूपी के गाजियाबाद में दिव्या मर्डर केस मामले में शिमला पुलिस गाजियाबाद पहुंची। पुलिस हत्यारे प्रेमी और उसके चाचा-जीजा को साथ लेकर शिमला गई है और अब वहां सीन रिक्रिएट करेगी। इसके साथ ही पूछताछ में चाचा-जीजा ने बताया कि रमन ने आत्महत्या की बात कही थी। 

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद की लिव इन पार्टनर दिव्या उपाध्याय को शिमला ले जाकर मारने के मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। दिव्या के प्रेमी रमन गुर्जर ने हत्या करने के बाद अपने चाचा और जीजा को फोन कर पूरी वारदात के बारे में बताया था। उसके बाद वो दोनों भी शिमला पुहंच गए थे और तीनों एक होटल में रुके फिर एक ही गाड़ी से शिमला से गाजियाबाद वापस आए थे। शिमला पुलिस ने गाजियाबाद पहुंचकर करीब छह घंटे तक पूछताछ और छानबीन की। साथ ही पुलिस तीनों को अपने साथ ले गई है और अब वहां सीन रिक्रिएट किया जाएगा।

मृतका की मां ने पुलिस को दिया था एप्लिकेशन
दरअसल शहर के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित वसुंधरा सेक्टर-1 में 26 वर्षीय दिव्या उपाध्याय मोटर गैराज मालिक रमन गुर्जर के साथ लिव इन में पिछले तीन साल से रह रही थी। रमन ने दिव्या को बिना बताए 3 मई 2022 को प्रीति नामक युवती से शादी कर ली। इस बात का पता जब दिव्या को चला तो दोनों में अक्सर विवाद होने लगा। 18 मई 2022 को रमन घुमाने के बहाने दिव्या को शिमला ले गया और फिर चुन्नी से गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को वहीं फेंककर आ गया। उसके बाद दिव्या की मां ने गाजियाबाद पुलिस को एप्लिकेशन देकर रमन पर उसे गायब करने का शक जाहिर किया। पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो पूरा मामला खुला।

Latest Videos

हत्यारे युवक ने चाचा जीजा को घटनास्थल की दिखाई थी जगह
शिमला की कुमारसेन थाना पुलिस शनिवार को गाजियाबाद पहुंची। वहां पुलिस ने रमन, उसके चाचा गजेंद्र और जीजा राहुल से पूछताछ की। जिसमें सामने आया कि 18 मई की दोपहर ढाई बजे रमन ने चाचा गजेंद्र को फोन करके कहा कि वो दिव्या संग आत्महत्या करने जा रहा है और इस वक्त शिमला में मौजूद है। गजेंद्र ने यह बात राहुल को फोन करके बताई और फिर वे दोनों भी अनहोनी की आशंका की वजह से शिमला पहुंच गए। मगर तब तक रमन अपना काम कर चुका था। हत्यारे रमने ने दिव्या की हत्या कर चाचा और जीजा को वो जगह भी दिखाई। पुलिस को रमन समेत चाचा-जीजा की लोकेशन भी शिमला में मिली है। 

शिमला पुलिस की जांच में पूरा सहयोग करेगी गाजियाबाद पुलिस
इस पूरे प्रकरण को लेकर ACP स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि दिव्या की डेड बॉडी 26 मई 2022 को शिमला में बरामद हुई थी। उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई। जिसके बाद शिमला की कुमारसेन थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था। इसी कारणवश मुख्य आरोपी रमन को शिमला पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। अब वहीं पर हत्या का केस चलेगा। उन्होंने आगे बताया कि इस हत्याकांड में शिमला पुलिस अब रमन के जीजा और चाचा की भूमिका पर भी जांच कर रही है। इसके साथ ही शिमला पुलिस को जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा।

होटल में प्रेमिका के साथ बर्थडे मनाने पहुंचे युवक की मौत, कमरे के पीछे साइड की खिड़की खुली देख पुलिस भी हैरान

कानपुर: फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेंगे SP विधायक इरफान के मुकदमे, मिल सकती है आजीवन करावास की सजा

कानपुर पुलिस कस्टडी में हुई बलवंत हत्याकांड में बड़ा खुलासा, कलाई की मसल्स डैमेज, 500 से ज्यादा बरसाई लाठियां

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts