
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में कुछ दिन पहले एक डॉक्टर ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी। इस शिकायत में डॉक्टर का कहना था कि उनको विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप कॉल आ रहा है। फोन रिसीव करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। हिंदू संगठनों का सहयोग करने का भुगतान उन्हें भरना पड़ेगा। डॉ अरविंद अकेला ने पुलिस को बताया था कि उन्हें सिर तन से जुदा करने की धमकी दी जा रही है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। अब इस मामले में पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
सस्ती लोकप्रियता के लिए डॉक्टर ने रचा था खेल
पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि डॉ अरविंद अकेला ने सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए यह सब किया था। इसमें उनका एक क्लाइंट भी शामिल था। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने अनीश महतो नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया था। मामले की पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह डॉक्टर अरविंद अकेला जानता है। अपने किसी जानने वाले के माध्यम से वह उनके पास अपना इलाज करवाने गया था। इस दौरान डॉ. अकेला को जानकारी हुई कि अनीश आईटी सेक्टर से जुड़ा है। इसके बाद डॉक्टर ने उससे विदेशी नंबरों के द्वारा कॉल करने की जानकारी ली।
डॉक्टर और उनके क्लाइंट पर होगी कार्रवाई
अनीश ने पुलिस को बताया कि इसके बाद उसने डॉक्टर को आईटी के द्वारा विदेशी नंबर से कॉल भी करके दिखाया। जिसके बाद डॉक्टर अकेला ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह अफवाह फैला दी हिंदू संगठनों का सहयोग करने के कारण उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टर की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरु की तो अनीश पर आकर पुलिस की सुई रुकी। अनीश ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को मामले की सच्चाई बता दी। पुलिस अनीश और डॉ अरविंद अकेला के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।