स्ट्रीट डॉग के खिलाफ सोसाइटी में आधी रात जमकर हंगामा, 30 मिनट के अंदर एक महिला व बच्चे पर किया था हमला

Published : Nov 10, 2022, 11:33 AM IST
स्ट्रीट डॉग के खिलाफ सोसाइटी में आधी रात जमकर हंगामा, 30 मिनट के अंदर एक महिला व बच्चे पर किया था हमला

सार

यूपी के गाजियाबाद में स्ट्रीट डॉग के खिलाफ सोसाइटी में देर रात तक हंगामा हुआ। लोगों का कहना है कि आवारा कुत्तों के साथ-साथ पेट लवर्स के खिलाफ कठोर एक्शन लिया जाए ताकि सोसाइटी तो सुरक्षित रहे। 30 मिनट के अंदर ही कुत्तों ने बच्चे व महिला पर हमला किया था। 

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद में क्रॉसिंग रिपब्लिक एरिया की पंचशील वेलिंग्ट सोसाइटी के सैकड़ों रेजिडेंट्स बुधवार की रात सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा किया। सोसाइटी के बाहर सड़क जाम कर दी। करीब छह घंटे से ज्यादा तक धरना-प्रदर्शन किया गया, ऐसा इसलिए क्योंकि लोग स्ट्रीट डॉग्स के आंतक से खूब परेशान थे। उनकी मांग थी कि स्ट्रीट डॉग्स से उन्हें निजात दिलाया जाए। इसके साथ ही सोसाइटी में रहने वाले पेट लवर्स पर भी कठोर एक्शन लिया जाए। लोगों का कहना है कि क्या अब सोसाइटी भी सुरक्षित नहीं रहेगी।

लिफ्ट का गेट खुलते ही आवारा कुत्तों ने किया हमला
दरअसल सोसाइटी के टॉवर-1 में पांचवें फ्लोर पर अभिषेक परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी अपने बेटे अथर्व के साथ मंगलवार की रात कंपाउंड में घूम रही थी। इस दौरान वो गलती से लिफ्ट में चला गया और लिफ्ट बेसमेंट में पहुंच गई। उसके बाद जब खुली लिफ्ट तो गेट के सामने ही आवारा कुत्ते खड़े थे और सब ने अथर्व पर हमला बोल दिया। बच्चे की चीख पुकार सुनकर कार पार्क करने आए लोगों ने बच्चे को कुत्तों से छुड़ाया। बच्चे का इलाज दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के तुंरत बाद आवारा कत्तों ने कीर्ति मिश्रा नाम की महिला पर हमला कर उसको भी चोटिल कर दिया।

पेट लवर्स के खिलाफ भी हो कठोर एक्शन
आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक के खिलाफ सोसाइटी के लोग आंदोलन पर उतर आए। इस वजह से सोसाइटी के बाहर से निकल रही रोड जाम कर धरने पर बैठ गए। सोसाइटी में रहने वाले हर व्यक्ति का कहना है कि जब तक आवारा कुत्तों के खिलाफ प्रशासन संज्ञान नहीं लेगा तब तक यहीं खड़े रहेंगे। इस बात के अलावा लोगों में इसको लेकर भी नाराजगी थी कि अगर कुछ लोग स्ट्रीट डॉग का विरोध करते हैं तो पेट लवर्स उनके पक्ष में आ जाते हैं और फिर पुलिस से शिकायत दर्ज करा देते हैं। इसकी वजह से लोगों की मांग यह भी है कि पेट लवर्स के खिलाफ भी एक्शन हो।

पुलिस ने नगर निगम जाने की कही बात
घंटो तक विरोध प्रदर्शन के बाद रेजिडेंट्स पास की पुलिस चौकी पर पहुंचे। वहां पर उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला और नगर निगम चले जाने की बात कही। उसके बाद लोग वापस सोसाइटी के बाहर आ गए और फिर से प्रदर्शन करने लगे। देर रात 12 बजे तक यह प्रदर्शन जारी था। लोगों का कहना यह भी था कि नगर निगम या प्रशासन के अधिकारी यहां पर आकर उन्हें संतोषजनक जवाब दे ताकि आवारा कुत्तों से छुटकारा मिल सके। लोगों का कहना यह भी था कि गुरुवार के अगले दिन वह फिर धरना देंगे और जिम्मेदारा अधिकारियों से भी मिलेंगे।

सपा आज चुनाव आयोग को सौंपेगी वोटर लिस्ट से नाम काटने का सबूत, अखिलेश यादव को जारी की गई थी नोटिस

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

काशी तमिल संगमम 4.0 में दक्षिण भारत के प्रतिनिधियों ने योगी सरकार की गुड गवर्नेंस को दिए 10/10 अंक
एक्सप्रेस-वे टोल पर CCTV से बनते थे ब्लैकमेल के वीडियो! महिलाओं से ऐसे करते थे वसूली!