गिड़गिड़ाती रही गुलफ्सा नहीं पसीजा मां और भाई का दिल, मौत से पहले पूछा सवाल 'समीर से मिलना बंद करेगी या नहीं'

गाजियाबाद में गुलफ्सा की मौत मामले में अगर समीर पहले ही पुलिस को सूचना दे देता तो युवती की जान बच सकती थी। पुलिस को सौंपी गई रिकॉर्डिंग में भाई गुलफ्सा को मारने से पहले आखिरी बार पूछता है कि समीर से मिलना बंद करोगी या नहीं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 4, 2022 4:55 AM IST

गाजियाबाद: कैलाभट्ठा के इस्लामनगर की निवासी गुलफ्सा प्रेम विवाह करने वाली थी लेकिन उससे पहले ही उसे मां और भाइयों ने मौत के घाट उतार दिया। दरअसल प्रेम विवाह की जानकारी परिजनों को मिल गई थी। हत्या से ठीक पहले गुलफ्सा मोबाइल पर समीर से ही बात कर रही थी। गुलफ्सा ने आशंका भी जताई थी कि भाई और मां उसकी जान ले सकते हैं। इसी के चलते उसने दोनों को कमरे में आता देख मोबाइल फोन छिपा दिया था। हत्या के दौरान समीर उनकी बातचीत फोन पर सुनता रहा। यह सारी बातचीत रिकॉर्ड भी होती रही। इसी रिकॉर्डिंग को समीर ने नगर कोतवाली पुलिस को सुनाया। आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद शव को सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी में लगे हुए थे। हालांकि इसी बीच मौके पर पुलिस आ गई।

हत्या से पहले की 12 मिनट 48 सेकेंड की रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी
परिजनों ने पुलिस को देख गुलफ्सा की हत्या की बात को छिपाते हुए इसे सामान्य मौत बताया। हालांकि पोस्टमार्टम में दम घुटने से मौत की बात सामने आई। मामले में समीर ने एफआईआर दर्ज करवाई है। इसके बाद पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। मां की तलाश भी की जा रही है। समीर ने पुलिस को हत्या से ठीक पहले की 12 मिनट 48 सेकेंड की ऑडियो सौंपी। इसमें गुलफ्सा भाइयों और मां से रहम की भीख मांग रही है। हालांकि उनका दिल नहीं पसीजा। मां और मोहिद ने गुलफ्सा का हाथ पकड़ा और तोहिद ने तकिये से उसका गला दबा दिया। मौत के घाट उतारने से पहले तोहिद और मोहिद ने उससे आखिरी बार एक ही सवाल किया कि समीर से मिलना-जुलना बंद करेगी या नहीं। इस सवाल पर गुलफ्सा कुछ देर तो खामोश रही लेकिन उसके बाद उसने इंकार कर दिया। इसी पर तोहिद ने उसके मुंह पर तकिया रख गुलफ्सा की जान ले ली। 

Latest Videos

समय से सूचना देता समीर तो बच जाती गुलफ्सा की जान 
जिस दौरान गुलफ्सा ने परिजनों द्वारा उसे मारने की आशंका जताई थी अगर समीर तभी पुलिस को सूचना दे देता को युवती की जान बच जाती। हालांकि समीर ने सुबह होने का इंकार किया। पुलिस ने बताया कि रिकॉर्डिंग में गुलफ्सा की छोटी बहन की आवाज भी सुनाई दे रही है। पुलिस मामले में उससे भी पूछताछ करेगी। 

मौत का इंजेक्शन, बचाओ-बचाओ और सन्नाटा...लड़की ने 10 कॉल करके प्रेमी को दिया खुद की मौत का एक-एक अपडेट

Share this article
click me!

Latest Videos

हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल