गाजियाबाद में लूट के दौरान बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को मारी गोली, हुए फरार

गाजियाबाद में दिनदहाड़े लूट की घटना में असफल बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद घायल व्यपारी का इलाज जारी है। वहीं मामले में चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 7, 2022 9:32 AM IST

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लूट का विरोध करने पर बदमाशों द्वारा सुनार को दिनदहाड़े गोली मारे जाने का मामला सामने आया है। घटना सिहानी गेट थाना इलाके के राकेश मार्ग की बताई जा रही है। जहां भगवत स्वरुप बनवाली लाल ज्वैलर्स (भग्गू सुनार) पर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। घायल को इलाज के अस्पताल भेजा गया है और चौकी इंचार्ज को निलंबित किया गया है। 

मास्क और हेलमेट पहने हुए थे लुटेरे 
अरविंद कुमार ने बताया कि दो लोग ज्वैलर्स की दुकान के अंदर आए। दो लोग ग्राहक बनकर आए उन्होंने मास्क और हेलमेट पहन रखा था। उन्होंने काले रंग की टीशर्ट पहन रखी थी। दोनों पैदल दुकान आए और यहां से निकलने के बाद बाहर खड़ी गाड़ी से फरार हो गए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी एक या दो लोग इन बदमाशों के साथ में थे जो बाहर हैं। लुटेरे लूट की घटना को अंजाम देने में नाकामयाब रहे लेकिन उन्होंने बेटे को गोली मार दी। 

Latest Videos

चौकी इंचार्ज को किया गया सस्पेंड 
घटना के बाद चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं सुनार के घायल बेटे की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है। गोली की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना में तीन आरोपी शामिल थे।

घायल यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती 
घायल व्यापारी को लेकर बताया जा रहा है कि उसका इलाज यशोदा हॉस्पिटल में चल रहा है। वहीं घटना के सामने आने के बाद एसपी सिटी के साथ कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची हुई है। 

गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी कड़ी में गाजियाबाद से भी यह घटना सामने आई है। 

पूर्व मंत्री हाजी याकूब की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुरू की तैयारी, परिवार भी है फरार

पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का दूसरा आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर