बर्थडे सेलिब्रेशन के नाम पर एक बार फिर रोड में हुड़दंग, लड़कियों का डांस और बोनट पर रखे केक का वीडियो वायरल

Published : Dec 11, 2022, 01:58 PM IST
बर्थडे सेलिब्रेशन के नाम पर एक बार फिर रोड में हुड़दंग, लड़कियों का डांस और बोनट पर रखे केक का वीडियो वायरल

सार

यूपी के जिले गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर हुडदंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें दो लड़कियां डांस कर रही है और कार के बोनट पर केक रखा है। पुलिस की रोक के बाद भी एक बार फिर ऐसा मामला सामने आया है।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद का एलिवेटेड रोड तमाम रोक के बाद भी युवाओं के रील्स बनाने का सबसे लोकप्रिय जगह है। ऐसा इसलिए क्योंकि इतनी रोक के बाद भी एक बार फिर यहां पर पार्टी करने के साथ-साथ डांस करने का वीडियो सामने आया है। फर्क सिर्फ इतना है कि लड़के नहीं इस बार दो लड़कियां है। उन्होंने कार के बोनट पर केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट किया और फिर कई गानों पर सड़क पर खूब डांस किया। इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने संज्ञान लिया है और जांच करके कार्रवाई की बात भी कही है।

कई गानों पर लड़कियों ने किया जमकर डांस
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के नंदग्राम थाना क्षेत्र में राजनगर एक्सटेंशन से शुरू होने वाले एलिवेटेड रोड का है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो दिन पुराना है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दिल्ली नंबर की वैगनआर कार सड़क के मोड़ पर खड़ी है। इसके साथ ही कार के बोनट पर केक रखा है और दो लड़कियां सात समंदर पार पर गाने पर सड़क पर डांस कर रही हैं। लड़कियों ने एक-दो गानों पर नहीं बल्कि कई गानों पर डांस किया और बाकायदा इसका वीडियो भी शूट कराया।

पुलिस ने 50 युवाओं को किया था गिरफ्तार
दरअसल जिस जगह पर वैगनआर गाड़ी थी, वह एलिवेटेड रोड का तीव्र मोड़ है। इस वजह से कोई हादसा भी हो सकता था। इस तरह की रील्स और आए दिन स्टंटबाजी को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने पिछले दिनों सख्त निर्देश भी जारी किए थे कि अगर कोई भी एलिवेटेड रोड पर रुककर इस तरह हुड़दंग करता दिखा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। इस निर्देश के बाद गाजियाबाद पुलिस ने सितंबर-अक्टूबर महीने में करीब 50 युवाओं को गिरफ्तार भी किया था। 

तीन महीने पहले रोड कब्जाकर की थी बर्थडे पार्टी
बता दें कि करीब तीन महीने पहले कुछ लड़कों ने पूरा रोड कब्जाकर बर्थडे पार्टी की। इस दौरान हाथ में बॉक्स रखकर स्काईशॉट छोड़े। इसके अलावा एक-दूसरे पर केक फेंका और तेज आवाज में म्यूजिक भी बजाया। एलिवेटेड रोड के एक लेन पर करीब 10-12 लड़के खड़े हैं। रोड पर ही कई गाड़ियां खड़ी थी। गाड़ियों के बोनट पर पांच केक रखे थे। इसके साथ ही गाड़ियों में तेज आवाज में म्यूजिक भी बज रहा है। इस बर्थडे पार्टी के नाम पर बीच सड़क पर जमकर हुडदंग हुई थी।

झांसी: दहेज में कार नहीं मिली तो मैनेजर ने गर्लफ्रेंड से शादी करने से किया मना, लड़की के पिता को लगा गहरा सदमा

मथुरा: मोबाइल फटने से झुलसा 13 साल का बच्चा, गेम खेलने के दौरान हुआ हादसा, शरीर में कई जगह आई गंभीर चोट

6 महीने पहले युवती का किया अपहरण, फिर धर्मांतरण कर जबरन निकाह, पुलिस पहुंचने के बाद पीड़िता ने उठाया बड़ा कदम

संदूक से प्रेमी के निकलने पर सुसराल वाले रह गए दंग, शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए युवक पहुंचा था ससुराल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान
स्टार्टअप इंडिया की नई धड़कन बना उत्तर प्रदेश, जानिए क्या है CM योगी का मूल मंत्र