
गाजियाबाद: यति नरसिंहानंद गिरि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का समय मांगा है। श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर एवं डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर है। उनका कहना है कि आगामी 17 दिसंबर से मंदिर परिसर में होने वाली धर्म संसद को पुलिस व प्रशासन रोकना चाहता है। दरअसल तीन दिन पहले मसूरी थाना पुलिस ने यति को एक नोटिस देकर कहा है कि वह बिना अनुमति धर्म संसद का आयोजन न करें।
धर्म संसद के आयोजन में मांगी सीएम योगी की सहायता
रविवार को महामंडलेश्वर एवं डासना देवी मंदिर परिसर में धर्म संसद को लेकर बैठ भी हुई। इसमें जानकारी दी गई है कि आगामी 17, 18 और 19 दिसंबर को धर्म संसद का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न राज्यों से प्रमुख धर्मगुरु आएंगे। धर्म संसद कार्यक्रम में इस्लाम का जिहाद पर चर्चा होगी। यति नरसिंहानंद गिरि ने पत्र में लिखा है कि कृपा करके 17 दिसंबर से शिवभक्ति धाम डासना में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय धर्म संसद के आयोजन में हमारी सहायता करिए।
यति नरसिंहानंद महाराज ने पत्र में किया इन बातों का जिक्र
धर्म संसद के आयोजन के अलावा यति नरसिंहानंद का कहना है कि बिना किसी उचित वजह से पुलिस और प्रशासन को गुंडागर्दी करके इस महत्वपूर्ण आयोजन को समाप्त करने से रोकना है। इससे इस्लाम के जिहाद से लड़ने वाली सबसे मुखर आवाज जबरजस्ती चुप ना कर दी जाए। आगे पत्र में कहते है कि हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि हम आयोजन में कोई भी असंवैधानिक कार्य नहीं करेंगे। इस पूरे कार्यक्रम की पुलिस-प्रशासन चाहे तो वीडियोग्राफी भी करवा सकता है। इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि कोई बात अगर गलत होती है तो करने वाले को विधिसम्मत दंड भी दिया जा सकता है। उन्होंने अंत में कहा कि इसके बारे में विस्तार से चर्चा के लिए मैं अपने कुछ साथियों के साथ आपकी सेवा में उपस्थित होना चाहता हूं। इसके लिए आप अपनी सुविधा के अनुसार हमें समय देने की कृपा करें।
देव दीपावली में दीपदान का है खास महत्व, काशी के गंगा तट पर अदृश्य रूप से पृथ्वी पर आते है देवता
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।