नरसिंहानंद गिरि ने CM योगी को पत्र लिखकर की ऐसी मांग, धर्म संसद के प्रोग्राम को लेकर पुलिस ने दिया है नोटिस

गाजियाबाद में स्थिति महामंडलेश्वर एवं डासना मंदिर के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि धर्म संसद के कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने नोटिस दिया है। इसी विषय में वह विस्तार से चर्चा करना चाहते है।

गाजियाबाद: यति नरसिंहानंद गिरि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का समय मांगा है। श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर एवं डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर है। उनका कहना है कि आगामी 17 दिसंबर से मंदिर परिसर में होने वाली धर्म संसद को पुलिस व प्रशासन रोकना चाहता है। दरअसल तीन दिन पहले मसूरी थाना पुलिस ने यति को एक नोटिस देकर कहा है कि वह बिना अनुमति धर्म संसद का आयोजन न करें।

धर्म संसद के आयोजन में मांगी सीएम योगी की सहायता
रविवार को महामंडलेश्वर एवं डासना देवी मंदिर परिसर में धर्म संसद को लेकर बैठ भी हुई। इसमें जानकारी दी गई है कि आगामी 17, 18 और 19 दिसंबर को धर्म संसद का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न राज्यों से प्रमुख धर्मगुरु आएंगे। धर्म संसद कार्यक्रम में इस्लाम का जिहाद पर चर्चा होगी। यति नरसिंहानंद गिरि ने पत्र में लिखा है कि कृपा करके 17 दिसंबर से शिवभक्ति धाम डासना में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय धर्म संसद के आयोजन में हमारी सहायता करिए।

Latest Videos

यति नरसिंहानंद महाराज ने पत्र में किया इन बातों का जिक्र
धर्म संसद के आयोजन के अलावा यति नरसिंहानंद का कहना है कि बिना किसी उचित वजह से पुलिस और प्रशासन को गुंडागर्दी करके इस महत्वपूर्ण आयोजन को समाप्त करने से रोकना है। इससे इस्लाम के जिहाद से लड़ने वाली सबसे मुखर आवाज जबरजस्ती चुप ना कर दी जाए। आगे पत्र में कहते है कि हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि हम आयोजन में कोई भी असंवैधानिक कार्य नहीं करेंगे। इस पूरे कार्यक्रम की पुलिस-प्रशासन चाहे तो वीडियोग्राफी भी करवा सकता है। इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि कोई बात अगर गलत होती है तो करने वाले को विधिसम्मत दंड भी दिया जा सकता है। उन्होंने अंत में कहा कि इसके बारे में विस्तार से चर्चा के लिए मैं अपने कुछ साथियों के साथ आपकी सेवा में उपस्थित होना चाहता हूं। इसके लिए आप अपनी सुविधा के अनुसार हमें समय देने की कृपा करें।

देव दीपावली में दीपदान का है खास महत्व, काशी के गंगा तट पर अदृश्य रूप से पृथ्वी पर आते है देवता

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui