
गाजियाबाद: कुत्तों के हमले का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कुछ समय से पालतू कुत्तों द्वारा किए गए हमले से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। वहीं इन घटनाओं को देखते हुए कई सोसायटी और नगर निगम ने भी कुत्तों को लेकर कुछ गाइडलाइन्स जारी की थी। लेकिन इसके बाद भी इस तरह की घटनाओं में कमी देखने को नहीं मिल रही है। गाजियाबाद में बीते कुछ दिनों में लगातार पिटबुल डॉग के काटने कई मामले सामने आ चुके हैं। गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के रामप्रस्थ ग्रीन कैम्पस सिथत सिविटेक सोसायटी में पिटबुल डॉग ने एक 11 साल की बच्ची पर हमला कर दिया।
पिटबुल डॉग ने बच्ची पर किया हमला
इस हमले में बच्ची लहूलुहान हो गई और गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि 11 वर्षीय बच्ची तनिष्का बीते बुधवार की शाम को राम्प्रस्था ग्रीन कैम्पस की सिविटेक सोसायटी में खेल रही थी। इसी दौरान पिटबुल डॉग ने उसके दोनों पैरों में काट लिया। बच्ची अपने पालतू पेट्स को सोसायटी कैंपस में घुमाने के लिए उतरी थी। तभी वहां घूम रहे पिटबुल डॉग ने उस पर बुरी तरह से हमला कर दिया। बच्ची की मां के अनुसार, पिटबुल डॉग के मालिक की लापरवाही के चलते फ्लैट का दरवाजा खुला छोड़ दिया था। इस कारण वह बाहर आ गया।
परिजनों ने पुलिस से की मामले की शिकायत
तनिष्का को इलाज के लिए मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। पीड़िता कक्षा 6 की छात्रा है। पिटबुल द्वारा हमला किए जाने के बाद से बच्ची काफी डरी हुई है। उसके दोनों पैरों में कुत्ते के दांतों के निशान बने हुए हैं। वहीं बच्ची के परिजनों ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरूकर दी है।
गाजियाबाद: करवाचौथ पर पत्नी ने पति को दिन में दिखाए तारे, मार्केट में की लास-घूंसों से जमकर पिटाई
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।