गाजियाबाद: पिटबुल डॉग ने सोसायटी में खेल रही 11 साल की बच्ची पर किया हमला, पुलिस से की गई मामले की शिकायत

यूपी के गाजियाबाद में सोसायटी में खेल रही एक 11 साल की बच्ची पर पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया। इस दौरान पिटबुल डॉग ने बच्ची के पैरों पर हमला किया है। घटना के बाद परिजनों ने घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। 

गाजियाबाद: कुत्तों के हमले का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कुछ समय से पालतू कुत्तों द्वारा किए गए हमले से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। वहीं इन घटनाओं को देखते हुए कई सोसायटी और नगर निगम ने भी कुत्तों को लेकर कुछ गाइडलाइन्स जारी की थी। लेकिन इसके बाद भी इस तरह की घटनाओं में कमी देखने को नहीं मिल रही है। गाजियाबाद में बीते कुछ दिनों में लगातार पिटबुल डॉग के काटने कई मामले सामने आ चुके हैं। गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के रामप्रस्थ ग्रीन कैम्पस सिथत सिविटेक सोसायटी में पिटबुल डॉग ने एक 11 साल की बच्ची पर हमला कर दिया। 

पिटबुल डॉग ने बच्ची पर किया हमला
इस हमले में बच्ची लहूलुहान हो गई और गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि 11 वर्षीय बच्ची तनिष्का बीते बुधवार की शाम को राम्प्रस्था ग्रीन कैम्पस की सिविटेक सोसायटी में खेल रही थी। इसी दौरान पिटबुल डॉग ने उसके दोनों पैरों में काट लिया। बच्ची अपने पालतू पेट्स को सोसायटी कैंपस में घुमाने के लिए उतरी थी। तभी वहां घूम रहे पिटबुल डॉग ने उस पर बुरी तरह से हमला कर दिया। बच्ची की मां के अनुसार, पिटबुल डॉग के मालिक की लापरवाही के चलते फ्लैट का दरवाजा खुला छोड़ दिया था। इस कारण वह बाहर आ गया। 

Latest Videos

परिजनों ने पुलिस से की मामले की शिकायत
तनिष्का को इलाज के लिए मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। पीड़िता कक्षा 6 की छात्रा है। पिटबुल द्वारा हमला किए जाने के बाद से बच्ची काफी डरी हुई है। उसके दोनों पैरों में कुत्ते के दांतों के निशान बने हुए हैं। वहीं बच्ची के परिजनों ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरूकर दी है। 

गाजियाबाद: करवाचौथ पर पत्नी ने पति को दिन में दिखाए तारे, मार्केट में की लास-घूंसों से जमकर पिटाई

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार