
गाजियाबाद: मसूरी थाना अंतर्गत क्षेत्र के डासना स्थित आईएमएस कॉलेज कैंपस के पीछे बने हॉस्टल में बुधवार को लिफ्ट टूट गई। इस हादसे में बीबीए, बीसीए के 11 छात्र घायल हो गए। घायल हुए छात्रों को इलाज के लिए नजदीकी मणिपाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।
ओवरलोड होने की वजह से टूटा लिफ्ट का तार
मामले में ओवरलोड होने के कारण ही लिफ्ट के टूटने की अंदेशा जताई जा रही है। मामले में एक छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसका ऑपरेशन हो रहा है। वहीं हादसे की जानकारी लगने के बाद एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह ने अस्पताल जाकर वहां घायलों का हालचाल जाना।
अचानक की तार टूटने से नीचे आ गिरी लिफ्ट
नेशनल हाइवे- 24 पर आध्यात्मिक नगर स्थित आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज में यह हादसा सामने आया। यहां बीसीए फर्स्ट ईयर के छात्र क्लासेज के लिए रवाना हो रहे थे। इसी बीच जब वह बॉयज हॉस्टल से निकले तो बिल्डिंग के 5वें फ्लोर पर वायर टूटने के चलते लिफ्ट अचानक ही नीचे आ गिरी। जिसके बाद मौके पर अफरातफरी देखी गई। घटना की जानकारी मिलते ही सबसे पहले फंसे हुए छात्रों को बाहर निकाला गया। आनन-फानन में उन्हें मणिपाल हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
डॉयरेक्टर का बयान भी आया सामने
कॉलेज डॉयरेक्टर अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र अधिक संख्या में लिफ्ट में सवार थे। इसके चलते ही लिफ्ट ओवरलोड हो गई और तार टूटने के चलते वह नीचे जा गिरी। हादसे में 8 से 10 छात्र गंभीर रुप से घायल हुए हैं। घायल सभी छात्रों को बेहतर इलाज के लिए नजदीकि मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जो छात्र इस हादसे में घायल हुए हैं वह सभी इसी कॉलेज के हैं। उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
एक साथ तलाक मांग रहीं मां और बेटी, पूरा मामला सुनकर हैरत में पड़े लोग
इन दुल्हनों से रहे जरा बचके, ऐसे लोगों को निशाना बनाकर दे रही हैं लूट को अंजाम
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।