गाजियाबाद: घर के बाहर बैठी महिला से बंदूक दिखाकर दिनदहाड़े लूटपाट, पूर्व CM अखिलेश ने UP सरकार पर साधा निशाना

यूपी के जिले गाजियाबाद में घर के बाहर धूप में बैठी महिला को हथियारबंद बदमाश ने दिनदहाड़े लूट लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दूसरी ओर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद में हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। दरअसल एक महिला को गन दिखाकर उनसे लूटपाट कर फरार हो जाता है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह वीडियो लोनी के अंकुर विहार चौकी क्षेत्र में गोकुलधाम सोसाइटी के बाहर का है। यहां महिला दिन में धूप में बैठी थी और तभी अचानक बाइक पर सवार दो लोग आए और महिला से लूटपाट कर फरार हो गए। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक महिला की तरफ बढ़ने के साथ-साथ हाथ में गन दिखाकर डराने के इरादे से उनके करीब पहुंच जाता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लूट का वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में बंदूक दिखाकर बदमाश ने महिला को गोली मारने की धमकी दी थी। उसके इरादे को देख महिला डर गई और चेन व हाथ से सोने का कड़ा लूटकर फरार हो जाता है। इसके अलावा वीडियो में यह भी दिख रहा है कि वहां पास में ही एक लड़का स्कूटी पर बैठा था लेकिन अचानक इस बदमास की हरकत को देख वह स्कूटी से उतर जाता है। इतना ही नहीं बदमाश कुछ पल के लिए उस लड़के के पास भी जाता है मगर फिर वह दौड़कर भाग जाता है। ऐसा बताया जा रहा है कि बदमाश का दूसरा साथी कुछ ही दूरी पर मोटरसाइकिल लेकर खड़ा था और दोनों इसी मोटरसाइकिल से फरार हो गए थे।

Latest Videos

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना
दूसरी ओर यह वीडियो सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि बेख़ौफ़ आपराधिक तत्व उप्र में एनकाउंटरवाली सरकार के रूतबे का ही सरेआम एनकाउंटर कर रहे हैं। जिस समय महिला के साथ लूट हुई है उस समय मौके पर कोई भी घर का सदस्य मौजूद नहीं था। इस मामले की सूचना स्थानीय लोगों समेत महिला ने पुलिस को दी। अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही बदमाशों की पहचान
दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर महिला गीता के साथ हुई लूट से बहुत सहम गई है। वह इस मामले को लेकर कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है। फिलहाल पुलिस ने महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। युवक से मोबाइल लूटने की शिकायत भी की है। इस पूरे प्रकरण को लेकर एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय का कहना है कि महिला की तहरीर पर बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि घटनास्थल की भी जांच की गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्तार अंसारी की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने बैंक खातों को ट्रेस कर किया बड़ा खुलासा

आगरा: नगर निगम से गायब हो गया जन्म-मृत्यु का रिकॉर्ड, 2.5 लाख लोगों को दोबारा बनवाने होंगे प्रमाण पत्र

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग