ससुराल में फंदे से लटका मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

Published : May 17, 2022, 12:54 PM IST
ससुराल में फंदे से लटका मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

सार

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के अतरौली गांव में ससुराल में पांच दिन पहले फंदे से लटकी मिली महिला की सोमवार को मौत हो गई। महिला के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि यह दहेज हत्या का मामला है।

गाज़ियाबाद: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के अतरौली गांव में ससुराल में पांच दिन पहले फंदे से लटकी मिली महिला की सोमवार को मौत हो गई. महिला के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि यह दहेज हत्या का मामला है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा के अनुसार, महिला के माता-पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को दहेज के लिए मारा पीटा गया और पंखे से लटका दिया गया है।

दहेज को लेकर विवाहिता पर बनाते थे दबाव
इस पूरा मामले को लेकर ये बताया जा रहा है कि नवविवाहिता पर दहेज को लेकर उसको प्रताड़ित किया जा रहा था। जिस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि 'उसकी चीख सुनकर पड़ोसी घर पहुंचे और उसे मेरठ के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि ससुराल के लोग विवाहिता को आए दिन दहेज में मोटरसाईकिल व पैसा न मिलने पर प्रताड़ित किया करते थे। पुलिस ने कहा कि महिला के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत की कि चार साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसके पति तथा ससुराल वालों ने पांच लाख रुपये और मोटरसाइकिल लाने के लिए उस पर दबाव डाला।'

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज 
दहेज के मामले को लेकर पुलिस ने बताया है कि "महिला के पति और ससुराल वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। अभी तक आरोपी गण पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। पुलिस अधीक्षक ने मृतका के परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि आरोपियों पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।" इस तरह के मैटर को रोकने के लिए योगी सरकार को कोई ठोस कदम उठाना पड़ेगा, ताकी आगे इस तरह के मामलों पर लगाम लगाई जा सके।

फिरोजाबाद में फर्जी शादी कराने वाले सदस्य ने अपने ही बेटे पर रचा बड़ा ड्रामा, कुछ इस अंदाज में खुली पोल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर