ससुराल में फंदे से लटका मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के अतरौली गांव में ससुराल में पांच दिन पहले फंदे से लटकी मिली महिला की सोमवार को मौत हो गई। महिला के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि यह दहेज हत्या का मामला है।

Pankaj Kumar | Published : May 17, 2022 7:24 AM IST

गाज़ियाबाद: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के अतरौली गांव में ससुराल में पांच दिन पहले फंदे से लटकी मिली महिला की सोमवार को मौत हो गई. महिला के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि यह दहेज हत्या का मामला है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा के अनुसार, महिला के माता-पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को दहेज के लिए मारा पीटा गया और पंखे से लटका दिया गया है।

दहेज को लेकर विवाहिता पर बनाते थे दबाव
इस पूरा मामले को लेकर ये बताया जा रहा है कि नवविवाहिता पर दहेज को लेकर उसको प्रताड़ित किया जा रहा था। जिस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि 'उसकी चीख सुनकर पड़ोसी घर पहुंचे और उसे मेरठ के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि ससुराल के लोग विवाहिता को आए दिन दहेज में मोटरसाईकिल व पैसा न मिलने पर प्रताड़ित किया करते थे। पुलिस ने कहा कि महिला के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत की कि चार साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसके पति तथा ससुराल वालों ने पांच लाख रुपये और मोटरसाइकिल लाने के लिए उस पर दबाव डाला।'

Latest Videos

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज 
दहेज के मामले को लेकर पुलिस ने बताया है कि "महिला के पति और ससुराल वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। अभी तक आरोपी गण पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। पुलिस अधीक्षक ने मृतका के परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि आरोपियों पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।" इस तरह के मैटर को रोकने के लिए योगी सरकार को कोई ठोस कदम उठाना पड़ेगा, ताकी आगे इस तरह के मामलों पर लगाम लगाई जा सके।

फिरोजाबाद में फर्जी शादी कराने वाले सदस्य ने अपने ही बेटे पर रचा बड़ा ड्रामा, कुछ इस अंदाज में खुली पोल

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता