गाजीपुर: नायब तहसीलदार ने राममंदिर को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- कमजोर नहीं हूं, जहां मन हो ले जाइए वीडियो

Published : Jan 19, 2023, 01:02 PM IST
गाजीपुर: नायब तहसीलदार ने राममंदिर को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- कमजोर नहीं हूं, जहां मन हो ले जाइए वीडियो

सार

गाजीपुर के नायब तहसीलदार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राम मंदिर को लेकर विवादित बयानबाजी की जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की नाराजगी भी सामने आ रही है। 

गाजीपुर: करोड़ों भक्तों की आस्था के केंद्र राम मंदिर को लेकर एक नायब तहसीलदार ने विवादित बयान दिया है। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नायब तहसीलदार ने राममंदिर को दुकानदारी बताया है। वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर तमाम लोगों के द्वारा नाराजगी भी व्यक्त की जा रही है। लोग उनके इस बयान पर एक्शन की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह बयान करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने को लेकर ही दिया गया है। 

राम मंदिर को लेकर दिया विवादित बयान
सेवराई तहसीलदार के आवास का ताला तोड़कर विवादों में आए नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह राम मंदिर को लेकर विवादित बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने मंदिर में पूजा करने वालों को बेवकूफ बताया। इसी के साथ कहा कि मंदिर और कुछ नहीं बल्कि वास्तव में दुकानदारी है। उनके इस बयान को लेकर लोग सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। उनका वीडियो शेयर कर एक्शन की गुहार भी लगाई जा रही है। 

'मैं कमजोर नहीं हूं, जहां वीडियो ले जाना है ले जाइए'
वायरल हो रहे वीडियो में नायब तहसीलदार कहते हैं 'मंदिर का अर्थ होता है मन और दिल। जो लोगों ने बना दिया है वह मंदिर नहीं है। ईश्वर आप और हम में हैं। ईश्वर मंदिर में नहीं है। आस्था गलत है। आस्था और ईश्वर हम और आप में है। डंके की चोट पर मैं साबित करता हूं राम मंदिर दुकानदारी है। मैं इतना कमजोर नहीं हूं आप जहां भी ले जाना हो इस वीडियो को ले जाइए।' नायब तहसीलदार जिस दौरान यह बयानबाजी कर रहे होते हैं उस समय पास मौजूद लोग उन्हें समझाने का प्रयास भी करते हैं। हालांकि हिम्मत बहादुर की ओर से कहा जाता है कि वह किसी से भी डरते नहीं है। 

29 दिनों तक फंदे से लटकती रही पति की लाश, गेट पर लगा था ताला, वापस आई पत्नी तो हुआ दिल दहलाने वाला खुलासा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं, उत्तर प्रदेश बना देश का सबसे बड़ा लाभार्थी राज्य
'योगी सरकार ने बदली UP की तस्वीर, फसल का मिल रहा उचित दाम'- कृषि चौपाल में किसानों ने कहा