नोएडा: होटल के कमरे में पंखे से लटकता मिला युवती का शव, पुलिस के सामने पिता ने सिपाही पर लगाया हत्या का आरोप

Published : Aug 03, 2022, 08:50 PM IST
नोएडा: होटल के कमरे में पंखे से लटकता मिला युवती का शव, पुलिस के सामने पिता ने सिपाही पर लगाया हत्या का आरोप

सार

यूपी के नोएडा स्थित सेक्टर-70 स्थित एक होटल में 26 वर्षीय युवती का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने मृतका के शव को उतारकर उसके परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। मृतका के पिता ने नोएडा में तैनात एक सिपाही पर हत्या करके उसे आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया है।

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एक होटल में मंगलवार को एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती का शव होटल के कमरे में पंखे से लटका मिला। शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में मृतका के पिता ने नोएडा में तैनात एक सिपाही पर हत्या करके उसे आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया है। 

रूम न खुलने पर होटल कर्मचारियों ने पुलिस को दी थी सूचना
पूरा मामला यूपी के नोएडा स्थित सेक्टर-70 का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर सेक्टर-70 स्थित एक होटल में 26 वर्षीय युवती का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने मृतका के शव को उतारकर उसके परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस पूछताछ में होटल कर्मचारियों ने बताया कि युवती ने ऑनलाइन होटल में एक कमरा बुक किया था। मंगलवार को रूम सर्विस स्टाफ ने युवती के कमरे की साफ सफाई के लिए दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। काफी देर तक किए गए प्रयास के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो होटल कर्मचारियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में होटल के बंद करते का दरवाजा तोड़ा गया। जिसके बाद पुलिस को युवती का शव कमरे में पंखे से लटका  हुआ पाया गया। 

मृतका के पिता ने सिपाही पर दुष्कर्म के बाद हत्या का लगाया आरोप
मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम के अनुसार, मृतका का शव फंदे से उतारकर उसके परिजनों को मामले की जानकारी दी गई और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इसी बीच मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि रेप के बाद उनकी बेटी की हत्या की गई। उनका आरोप है कि हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए होटल के रूम में शव को पंखे से लटका दिया गया। पिता का कहना है कि इस वारदात को यूपी पुलिस के एक कॉन्स्टेबल ने अंजाम दिया है। 

इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। वहीं, सेंट्रल नोएडा की एडिशनल डीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी रिपोर्ट नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक, युवती नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करती थी।

कानपुर में पत्नी से विवाद के बाद पति ने मौत को लगाया गले, युवक ने मोबाइल पर कैद की पूरी घटना

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी