नोएडा: होटल के कमरे में पंखे से लटकता मिला युवती का शव, पुलिस के सामने पिता ने सिपाही पर लगाया हत्या का आरोप

यूपी के नोएडा स्थित सेक्टर-70 स्थित एक होटल में 26 वर्षीय युवती का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने मृतका के शव को उतारकर उसके परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। मृतका के पिता ने नोएडा में तैनात एक सिपाही पर हत्या करके उसे आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया है।

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एक होटल में मंगलवार को एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती का शव होटल के कमरे में पंखे से लटका मिला। शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में मृतका के पिता ने नोएडा में तैनात एक सिपाही पर हत्या करके उसे आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया है। 

रूम न खुलने पर होटल कर्मचारियों ने पुलिस को दी थी सूचना
पूरा मामला यूपी के नोएडा स्थित सेक्टर-70 का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर सेक्टर-70 स्थित एक होटल में 26 वर्षीय युवती का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने मृतका के शव को उतारकर उसके परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस पूछताछ में होटल कर्मचारियों ने बताया कि युवती ने ऑनलाइन होटल में एक कमरा बुक किया था। मंगलवार को रूम सर्विस स्टाफ ने युवती के कमरे की साफ सफाई के लिए दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। काफी देर तक किए गए प्रयास के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो होटल कर्मचारियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में होटल के बंद करते का दरवाजा तोड़ा गया। जिसके बाद पुलिस को युवती का शव कमरे में पंखे से लटका  हुआ पाया गया। 

Latest Videos

मृतका के पिता ने सिपाही पर दुष्कर्म के बाद हत्या का लगाया आरोप
मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम के अनुसार, मृतका का शव फंदे से उतारकर उसके परिजनों को मामले की जानकारी दी गई और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इसी बीच मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि रेप के बाद उनकी बेटी की हत्या की गई। उनका आरोप है कि हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए होटल के रूम में शव को पंखे से लटका दिया गया। पिता का कहना है कि इस वारदात को यूपी पुलिस के एक कॉन्स्टेबल ने अंजाम दिया है। 

इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। वहीं, सेंट्रल नोएडा की एडिशनल डीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी रिपोर्ट नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक, युवती नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करती थी।

कानपुर में पत्नी से विवाद के बाद पति ने मौत को लगाया गले, युवक ने मोबाइल पर कैद की पूरी घटना

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM