गोरखपुर: युवती को अगवा कर किया सामूहिक दुष्कर्म, मां की तहरीर पर नामजाद चार आरोपी हुए गिरफ्तार

Published : May 24, 2022, 10:25 AM IST
गोरखपुर: युवती को अगवा कर किया सामूहिक दुष्कर्म, मां की तहरीर पर नामजाद चार आरोपी हुए गिरफ्तार

सार

गोरखपुर के इंद्रपुर से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। शौच करने गई युवती का मुंह बांधकर बगीचे में ले गए उसके बाद घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं विरोध करने पर उसके मारा भी। जिसके बाद मां की तहरीर पर नामजाद चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

रजत भट्ट
गोरखपुर:
उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र इंद्रपुर निवासी 18 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पुलिस अधीक्षक उत्तरी के नेतृत्व में नामजद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इंद्रपुर निवासी शनिवार को देर रात्रि में शौच करने के लिए बगीचे की तरफ गई थी। गांव के ही चार युवकों ब्रह्मदेव यादव पुत्र सुरेश यादव उर्फ नाटे 18 वर्ष, विकास यादव पुत्र रामकृपाल यादव उर्फ कृत्य 19 वर्ष, शैलेश यादव पुत्र महेश यादव 18 वर्ष, मनीष यादव पुत्र दीपचंद यादव 18 वर्ष ने 18 वर्षीय युवती को बगीचे से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म कर फरार हो गये। युवती की मां की तहरीर पर नामजाद चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।

पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी
वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी के नेतृत्व में टीमें गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगा दिया। पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने सीओ कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह थाना प्रभारी कैंपियरगंज रंजीत सिंह के साथ आरोपियों की तलाश में लग गए। रविवार को देर रात्रि में चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली। पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि चारो आरोपियों ने इंद्रपुर निवासी गांव के बगीचे में देर रात्रि शौच करने गई युवती को अगवा कर मुंह में कपड़ा ठूंस कर बारी-बारी से दुष्कर्म कर फरार हो गए थे।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में टीम में ये लोग थे शामिल
आरोपियों के चंगुल से छूटी युवती किसी तरह से घर आते समय रास्ते में मां से मिली और आप बीती घटना को बताई। पुलिस ने युवती की मां की तहरीर पर गांव के ही चार लोगों पर अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की धारा मुकदमा अपराध संख्या 134 /22 धारा 365 376 डी भादवि में नामजद मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी कैंपियरगंज रंजीत सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी मछलीगांव राजेंद्र सिंह ने तत्परता दिखाते हुए चारों अभियुक्तों को ग्राम राजपुर यूएस एकेडमी मोड़ के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

विरोध करने पर युवती के साथ की मारपीट
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक मोबाइल रेडमी नोट 8 घटना में प्रयुक्त को भी बरामद किया। एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने आगे बताया कि इंद्रपुर गांव की युवती देर रात  घर से शौच के लिए बाहर निकली थी। इसी दौरान गांव के चार युवक पहुंच गए और मुंह दबाकर उसे एक बागीचे में उठा ले गए जहां दुष्कर्म किए। इस दौरान जब युवती शोर मचाने की कोशिश करती तो उसकी पिटाई कर दी। बागीचे में वारदात के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए। उधर, काफी देर तक युवती के घर नहीं लौटने पर मां भी तलाश में भी निकल गई । आरोपियों के चंगुल से छूटकर लड़खड़ाते हुए युवती मां से रास्ते में मिल गई और आपबीती बताई। युवती ने अपने साथ हुई घटना में चार लोगों का नाम बताया, जिसके बाद मां ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए भेज दिया।

अमरोहा में कुदरत की आफत ने तीन मजदूरो का हमेशा के लिए सुलाया, सात गंभीर रूप से घायल

बारात, शराब व युवक की मौत, दूल्हा हो गया फरार और दुल्हन करती रही इंतजार, जानिए क्या है पूरा मामला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में डबल मर्डर: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए बुआ और मां को मार डाला
सीमा हैदर का छठा बच्चा! 7वें महीने की प्रेग्नेंट हैं सीमा, फरवरी में दे सकती हैं जन्म