देर रात से लापता बच्ची की दुष्कर्म के बाद हुई हत्या, मक्के के खेत में पड़ा मिला मासूम का शव

कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र में आठ वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। परिजनों ने आरोप लगाया कि दुष्कर्म कर बच्ची की हत्या कर दी गई। इस हादसे की सूचना मिलते ही जिले के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है।

कन्नौज: उत्तर प्रदेश में रोजाना दुष्कर्म की घटनाएं सामने आती दिख रही है। अक्सर हैवानों की दरिंदगी का शिकार हो रही मासूम बच्चियां, महिलाएं यहां तक की नाबालिग भी शिकार हो रही है। ऐसी ही एक मामला सामने आया है कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र से। जहां पर एक बालिका के साथ दुष्कर्म कर मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

सुबह होते ही तलाश में जुटे परिजन
बुधवार की रात से लापता बालिका का शव गुरुवार की सुबह मक्के के खेत में पड़ा मिला है। जिसकी वजह से गांव समेत आसपास की जगहों में भी सनसनी फैल गई है। मृतक व पीड़ित बालिका के परिजनों ने दुष्कर्म कर हत्या का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार सौरिख के अरूहो गांव निवासी किसान की आठ साल की बेटी बुधवार की रात को लापता हो गई थी। सुबह होते ही गुरुवार को बेटी की तलाश में परिजन लग गए।

Latest Videos

कुछ किसानों ने खेत में देखा शव
सुबह होते ही गुरुवार को बालिका गायब होने पर परिजनों ने तलाश करना शुरू किया। इस दौरान कुछ किसानों ने गांव के बाहर मक्के के खेत में बालिका का शव देखा। वहीं परिजनों ने बालिका को अगवा कर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि जांच चल रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ व घटनास्थल से मिले सुराग के आधार पर दावा किया जा रहा है कि आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा।

मेरठ के इन हाईटेक कैमरों से अपराधियों का बचना होगा मुश्किल, जानिए क्या है खासियत

काशी विश्वनाथ पर अभद्र टिपण्णी करने वाले युवक को पड़ा भारी, वायरल वीडियो के बाद वाराणसी में दर्ज हुई FIR

ज्ञानवापी केसः सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फाइनल रिपोर्ट के 7 बड़े दावे

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा